-
Advertisement
आईपीएल 2023 का अजब संयोग-16वें सीजन की शुरुआत जिनसे हुई,वही फाइनल में
आईपीएल 2023 के 16 वें सीजन (16th season of IPL 2023) में अजब का संयोग बना है,दरअसल शुरुआत गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच के साथ हुई थी,अब यही दोनों टीमें (Final) फाइनल में पहुंची हैं। शुक्रवार को हुए क्वालिफायर.दो के मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पांच बार की चैंपियन रही मुंबई इंडियंस को 62 रन से हरा दिया। इसके साथ ही गुजरात की टीम फाइनल में पहुंच गई है। इसे अब अजब संयोग ही कहेंगे कि आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत जिस जगह और जिस मुकाबले के साथ हुई थी, उसी जगह और उन्हीं दो टीमों के बीच मुकाबले के साथ इसका अंत होगा।
हार्दिक पांड्या व महेंद्री सिंह धोनी की टीमें होंगी आमने-सामने
आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के साथ हुई थी। उस मुकाबले में चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 178 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात ने 19ण्2 ओवर में पांच विकेट पर 182 रन बनाकर मैच जीत लिया था। अब यही दोनों टीमें फाइनल में भी पहुंची हैं। ऐसे में मुकाबला दिलचस्प होगा। एक तरफ जहां डिफेंडिंग चैंपियन (Hardik Pandya) हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस होगी तो दूसरी तरफ चार बार की चैंपियन (MS Dhoni) महेंद्री सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) होगी।
सीजन में दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया
दोनों ही टीमों ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। लीग राउंड में यही दो टीमें अंक तालिका में शीर्ष दो स्थानों पर रही थीं। गुजरात 20 अंकों के साथ शीर्ष पर थी, जबकि चेन्नई 17 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही थी। अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में जब ये दोनों टीमें भिड़ेंगी तो सभी फैंस की सांसे इसी मुकाबले पर टिकी होंगी। सीएसके को जहां हर एक मैदान पर धोनी की वजह से काफी सपोर्ट मिला है और फैंस ने उन्हें हर जगह होम ग्राउंड जैसा महसूस कराया, वहीं दूसरी तरफ शुभमन गिल होंगे, जिन्होंने इस सीजन तीन शतक से सबका दिल जीत लिया।