-
Advertisement
दर्दनाक हादसा,डेयरी फार्म में ब्लास्ट, 18 हजार से अधिक गायों की मौत
अमेरिका के टेक्सास (Texas USA)में एक डेयरी फार्म में ब्लास्ट (Blast in Dairy Farm)से 18 हजार गायों की मौत हो गई। अमेरिका में पहली बार एक साथ इतनी गायों की मौत हुई है। डिमिट शहर के साउथ फोर्क डेयरी में मशीनरी (South Fork Dairy in the city of Dimmit) में दिक्कत आने की वजह से विस्फोट हुआ और वहां आग लग गई। हादसे में एक व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हुआ है।
हादसा मशीन के ओवरहीट होने की वजह से हुआ
पुलिस के मुताबिक, आशंका है कि हादसा एक मशीन के ओवरहीट होने की वजह से हुआ। ज्यादा इस्तेमाल की वजह से मशीन गर्म हो गई होगी। इसके बाद मीथेन गैस (Methane Gas) निकलने लगी। इसकी वजह से विस्फोट हुआ और गायों के लिए मौजूद चारे में आग लग गई। बताया गया है कि जब धमाका हुआ तो दूध निकालने के इंतजार में गायें एक बाड़े में बंधी हुई थीं।
कुछ गायों का भी रेस्क्यू कर लिया गया
कैस्ट्रो काउंटी की पुलिस (Castro County police) के मुताबिक हादसा 11 अप्रैल को हुआ था। पुलिस को सुबह करीब 7 बजे घटना की सूचना मिली। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके बाद फार्म में फंसे व्यक्ति को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के बाद फार्म में मौजूद कुछ गायों का भी रेस्क्यू कर लिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group