-
Advertisement
हिमाचल: आज 1975 लोग कोरोना पॉजिटिव, शिमला में 584 संक्रमित; एक की मौत
शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामले पाबंदियों को न्यौता दे रहे हैं। आज मकर संक्रांति के दिन राजधानी शिमला (Shimla) सहित प्रदेश भर में कोरोना का विस्फोट हुआ है। आज हिमाचल में एक दिन में 1975 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं आज फिर एक कोरोना संक्रमित की जान गई है। हिमाचल में आज 558 कोरोना संक्रमित (Corona Infected) लोग पूरी तरह से ठीक हुए हैं।
यह भी पढ़ें: होम आइसोलेशन में क्या-क्या रहेंगी सावधानियां, किन बातों का रखना पड़ेगा ध्यान, यहां जानें..
प्रदेश में आज दिन तक दो लाख 40 हजार 330 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। जिसमें से दो लाख 26 हजार 892 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पूरी तरह से ठीक हुए हैं। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 9529 पहुंच गई है। जबकि अब तक 3872 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। वहीं आज प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने 10040 लोगों के सैंपल कोरोना जांच को लिए थे। जिला चंबा में 35 एमबीबीएस प्रशिक्षुओं सहित 83 लोग संक्रमित पाए गए हैं। एमबीबीएस प्रशिक्षु पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा में प्रशिक्षण हासिल कर रहे हैं।
किस जिला में कितने मामले
हिमाचल में आज शिमला जिला में सबसे अधिक 584 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी तरह से सोलन में 387, कांगड़ा में 220, ऊना में 210, सिरमौर में 169, मंडी में 143, बिलासपुर में 71, चंबा में 83, कुल्लू में 45, हमीरपुर में 41 और किन्नौर जिला में 22 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
शिमला जिले में 71 पुलिस कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
सैलानियों की बढ़ती भीड़ को नियंत्रण में जुटे शिमला जिला पुलिस के 71 जवान कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। एक हफ्ते के भीतर जिले में 680 पुलिस जवानों के टेस्ट किए गए। इनमें ये जवान पॉजिटिव निकले। इन्हें फिलहाल होम आइसोलेट कर दिया गया है। एसपी शिमला मोनिका भुटुंगुरू ने कहा कि सभी को एहतियात बरतने की जरूरत है। पुलिस कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं।
दलाई लामा मंदिर के सात कर्मचारी पॉजिटिव
बता दें कि आज हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के चेयरमैन अजय शर्मा के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके अलावा शुक्रवार को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप, बीजेपी सह प्रभारी संजय टंडनए दलाई लामा मंदिर मैक्लोडगंज के सात कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…