-
Advertisement
जल शक्ति विभाग में 184 Jal Rakshaks को पंप अटेंडेंट श्रेणी के पदों में शामिल करने का प्रस्ताव
Proposal To include 184 Jal Rakshaks in The Posts of Pump Attendant : शिमला। हिमाचल की सुक्खू सरकार ने जल शक्ति विभाग (Jal Shakti Department) में बेलदारों के जीवित कैडर के 184 रिक्त पदों को पंप अटेंडेंट में परिवर्तित करने पर विचार करने की मंजूरी प्रदान की है। 184 जल रक्षकों (Jal Rakshaks) को पंप अटेंडेंट के रूप में शामिल करने-नियुक्त करने के लिए दी मंजूरी में कुछ शर्तें भी जोड़ी गई हैं। जिसमें बताया गया है कि पंप अटेंडेंट (Pump Attendants) के रूप में परिवर्तित ये 184 पद, उनके विरुद्ध नियुक्त कर्मी द्वारा रिक्त किए जाने पर अस्तित्व में नहीं रहेंगे।
अधिसूचना में कहा गया है कि इसी तरह जल शक्ति विभाग में छह श्रेणियों चौकीदार, माली क्लीनर, (Pump Operator Helper) पंप ऑपरेटर हेल्पर, मेट, सहायक प्लंबर के रिक्त पदों की जॉब प्रोफाइल एचपीएफआर 2009 के अनुसार आउटसोर्सिंग के माध्यम से आसानी से तय की जा सकती है। आगे बताया गया है कि इन श्रेणियों के सभी रिक्त पदों को यहां तक कि उनके वर्तमान कैडर में भी तत्काल समाप्त किया जाए तथा यदि आवश्यक हो तो उनकी सेवाएं भविष्य में एफडी में सरकार की मंजूरी के बाद (Outsourced) आउटसोर्स की जाएं।
-संजू चौधरी