-
Advertisement
रामपुर में आसमानी बिजली ने ली दो की जान, भरमौर में फटा बादल, 30 भेड़-बकरियां मलबे में दबीं
शिमला\चंबा। हिमाचल में कोरोना के साथ कुदरत का भी कहर बरप रहा है। प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश, ओलावृष्टि और बादल फटने के कारण काफी नुकसान हुआ है। शिमला जिले (Shimla) के रामपुर बुशहर के तहत सराहन में आसमानी बिजली ने दो नेपाली मजदूरों की जान ले ली। जानकारी के अनुसार माशनू क्षेत्र में दो नेपाली मजदूर खेतों में काम पूरा कर घर लौट रहे थे इसी बीच भारी बारिश शुरू हो गई और दोनों इससे बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी दौरान पेड़ पर बिजली (Sky lightning) गिरी और दोनों की इसकी चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: पच्छाद में 24 वर्षीय नेपाली युवक पर गिरी आसमानी बिजली, मौत
हादसे की सूचना स्थानीय पंचायत प्रधान से पुलिस को दी। इसके बाद एएसआई सुनील दत्त की अगुवाई में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से शवों को सिविल अस्पताल सराहन लाया गया। बुधवार को शवों का पोस्टमार्टम कर आगामी कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में दर्दनाक सड़क हादसा, Bike सवार ने मौके पर ही तोड़ दिया दम
इसके अलावा चंबा जिले (Chamba District) के भरमौर की पूलन पंचायत में बादल फटने से 30 के करीब भेड़-बकरियों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बादल फटने के बाद आए मलबे में दबकर भेड़-बकरियों की मौत हुई। वहीं, भरमौर-पूलन-सुप्पा व भरमौर-सिरडी-बडग्राम मार्ग अवरुद्ध हो गया है। एसडीएम भरमौरी मनीष सोनी ने बताया कि बादल फटने से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है। पीड़ितों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group