-
Advertisement
बिलासपुर में हादसाः खाई में गिरी कार, 2 लोगों की मौके पर गई जान
जिला बिलासपुर (Bilaspur) के घुमारवीं में एक दर्दनाक सड़क हादसा( Road accident) सामने आया है। घुमारवीं की ग्राम पंचायत दाबला के सोई गांव में एक कार के खाई में गिरने से दो लोगों की मौके पर मौत ( Death ) हो गई है और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल( Injured) हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस( police) मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
बीच रास्ते में गाड़ी अनियंत्रित हो गई
जानकारी के अनुसार, तीनों कार सवार व्यक्ति किसी सेवानिवृति समारोह वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान बीच रास्ते में गाड़ी अनियंत्रित(car out of control) हो गई और गहरी खाई में जा गिरी। क्यास लगाए जा रहे हैं कि हादसा देर रात हुआ है। सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने कार सवारों को बाहर निकाला और सिविल हॉस्पिटल घुमारवीं (Civil Hospital Ghumarwin) ले गए जहां दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया और तीसरे को पीजीआई रेफर कर दिया गया है।
जांच में जुटी पुलिस
कार सवारों की पहचान- सरवन कुमार पुत्र सुखराम गांव सोई टिक्करी आयु 62 वर्ष व श्याम सुंदर निवासी दाबला आयु 60 वर्ष की मृत्यु हो गई जबकि रामपाली निवासी दाड़ी घायल है। तीनों व्यक्ति कार एचपी 23सी 3250 में वापस लौट रहे थे। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़े:ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत-चालक फरार