- Advertisement -
ऊना। ज़िला में एक सड़क हादसे ( Road Accident) में एक महिला व युवक की जान चली गई। यह हादसा देर रात थाना बंगाणा के अंतर्गत कोटला गांव के पास हुआ। इस हादसे में मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए तो कार( car)भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस( police) ने मामले दर्ज कर लिया है आगे की कार्रवाई की जा रही है। दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
बताया जा रहा है कि रात 11 बजे एक तेजरफ्तार मोटरसाइकिल (एचपी -20ए-1775) सामने से आ रही कार ( एचपी 78- 4579) से टकरा गया। हादसे में मोटरसाइकिल सवार घायल हो गया और दूर जा गिरा। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया। मोटरसाइकिल चालक युवक की पहचान मोहित कुमार गांव भलैत डाकघर बंगाणा के रूप में हुई है जबकि कार सवार महिला हरबंसी देवी पत्नी सतपाल गांव नेरी बुधान थाना बंगाणा की रहने वाली थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है।
- Advertisement -