-
Advertisement
हिमाचलः अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा ट्रक, दो युवकों की मौके पर मौत
सोलन। हिमाचल प्रदेश में हादसे( Accident) लोगों की जान ले रहे हैं। जिला सोलन में एक सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई। ये हादसा अर्की ( Arki)के जय नगर के समीप हुआ है। यहां पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में दो युवकों की मौत( Death)हो गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें-तीन दिन पहले हो गई थी महिला की मौत, ऐसे हुआ खुलासा
जानकारी के अनुसार लोहारघाट से नाहन जा रहा एक ट्रक ( HP 64-2244)अर्की के जयनगर के पास गहरी खाई में जा गिरा। इस ट्रक में सवार चालक यशपाल ( 26 ) निवासी चेहलवाना डाकघर लोहारघाट तहसील रामशहर और जीतराम ( 27) निवासी मलोन डाकघर कुंहू तहसील रामशहर की मृत्यु हो गई है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंची और दोनों शवों को स्थानीय लोगों की सहायता से खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अर्की अस्पताल भेज दिया है। पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है। हादेस के संबंध में की जानकारी देते हुए एसएचओ अर्की राम पाल ने बताया कि पुलिस ने मौके पर जाकर शवों को अर्की अस्पताल भेज दिया और इसके बाद शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group