-
Advertisement
हिमाचल पुलिस के 20 निशानेबाज लेंगे पुलिस मीट में हिस्सा, चेन्नई रवाना
नाहन। हिमाचल प्रदेश पुलिस (Himachal Pradesh Police) की शूटिंग टीम गुरुवार को 23वीं अखिल भारतीय पुलिस डयूटी मीट (All India Police Shooting Meet) में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुई। छठी आईआरबी बटालियन धौलाकुआं की कमांडेंट शुभ्रा तिवारी ने वीरवार को बटालियन से टीम को पुलिस मीट में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताते हुए शुभकामनाएं देकर रवाना किया। दरअसल पुलिस मीट का आयोजन 9 जनवरी से 13 जनवरी तक चेन्नई में किया जा रहा है। इसी के तहत आज रवाना हुई टीम में शामिल हिमाचल पुलिस के 20 निशानेबाज इस पुलिस मीट में हिस्सा लेंगे। बतौर टीम प्रबंधक छठी आईआरबी बटालियन धौलाकुआं के उप समादेशक वीर बहादुर के नेतृत्व में यह टीम अखिल भारतीय पुलिस डयूटी मीट में भाग लेगी।
यह भी पढ़ें:विंटर कार्निवाल: स्थानीय महिलाओं का पारंपरिक वेशभूषा में मंच पर कैटवॉक, दिखाई पुरातन संस्कृति
छठी आईआरबी बटालियन धौलाकुआं की कमांडेंट शुभ्रा तिवारी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश पुलिस की शूटिंग टीम में 20 निशानेबाज इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। नेशनल के लिए इस टीम का चयन छठी आईआरबी बटालियन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से किया गया। उन्होंने बताया कि टीम के चयन के उपरांत इस बटालियन द्वारा लगभग एक महीने के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस शूटिंग रेंज जुड्डा का जोहड़ नाहन में कोचिंग कैंप का आयोजन किया गया था। इसके बाद ही 20 सदस्यों की टीम का चयन किया गया। वहीं टीम को रवाना करने से पहले हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडु (DGP Sanjay Kundu) ने भी टीम को शुभ संदेश जारी किया। इसके बाद ही बटालियन की कमांडेंट शुभ्रा तिवारी ने टीम को उचित दिशा-निर्देश और शुभकामनाएं देकर बटालियन परिसर से रवाना किया गया।