-
Advertisement
20 वर्ष की लड़की को हुआ 77 वर्ष के बुजुर्ग से प्यार, पढ़े कैसे शुरू हुई लवस्टोरी
कहते हैं प्यार अंधा होता है। प्यार में ना उम्र का फासला देखा जाता है और ना ही जात-पात का बंधन। हमारे आसपास बहुत सारे ऐसे लोग मिल जाएंगे जो प्यार में जातपात को दर किनार कर विवाह के बंधन में बंधे हैं। चलिए आज आप को प्यार की एक ऐसी ही अनोखी कहानी के बारे में बताते हैं। यहां पर लड़की को जिससे प्यार हुआ वह उससे तीन, पांच या फिर दस साल बड़ा नहीं बल्कि दोनों की उम्र के बीच 57 वर्ष का फासला है। दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं। बस लड़की का पासपोर्ट बनने की देरी है।
यह भी पढ़ें: वरमाला लिए खड़ी थी दुल्हन, प्रेमी आया और मांग में भर दिया सिंदूर- फिर हुआ ये सब
वैसे मामला अपने देश का नहीं पड़ोसी देश म्यांमार का है। म्यांमार की एक 20 साल की लड़की को 77 साल के बूढ़े से ऐसा प्यार हुआ कि अब उन्हें एक-दूसरे के अलावा कुछ भी अच्छा नहीं लगता। एक खबर के अनुसार, 20 साल की जो नाम की लड़की म्यांमार में रहती हैं। वह एक स्टूडेंट हैं। वहीं उसका 77 साल के प्रेमी डेविड इंग्लैंड रहता है जो एक म्यूजिक प्रोड्यूसर हैं। हालांकि डेविड की कोई भी संतान नहीं । ये दोनों पिछले डेढ़ साल से एक-दूसरे के प्यार में डूबे हुए हैं। वैसे तो दोनों के बीच मीलों की दूरियां हैं लेकिन फिर भी ये रिलेशनशिप में हैं। जो और डेविड एक डेटिंग साइट के जरिए मिले थे।
यह भी पढ़ें: ये वीडियो देखकर आपको भी अपनी मां हाथो हुई अपनी पिटाई याद आ जाएगी
जो 18 महीने पहले एक मेंटर की तलाश कर रही थीं, वो ऐसा मेंटर चाहती थीं, जो उनकी पढ़ाई में उन्हें आर्थिक रूप से मदद करे और इमोशनल साथ भी दे। दूसरी तरफ रोमांटिक मूड वाले डेविड कभी-कभार फ्लर्टिंग करने इस डेटिंग साइट पर आते थे। डेविड का कहना है कि वह कभी भी अपने आप को उम्रदराज नहीं समझते और अपने आप को हमेशा जवान ही समझते हैं। डेविड ने बताया कि वह अपने से 50 साल कम उम्र की लड़कियों के साथ ही संबंध रखना चाहते थे। डेटिंग साइट पर उनको जो मिली, जो ने अपने डिस्क्रिप्शन में यूके में पढ़ने वाली स्टूडेंट का जिक्र किया था। हालांकि वह म्यांमार में रहती हैं। डेविड कहते हैं कि वह एक-दूसरे को प्रेमी-प्रेमिका कहलाने से परहेज करते हैं। डेविड और जो एक-दूसरे को पक्का दोस्त और जीवनसाथी मानते हैं। दोनों पहले काफी एडल्ट बातें करते थे। हालांकि अब धीरे-धीरे वह इमोशनली भी एक-दूसरे से जुड़ गए हैं। डेविड कहते हैं कि उनको इस बात की खुशी है कि वह जो के मेंटर के साथ-साथ लाइफ पार्टनर भी बनने वाले हैं। वह जल्द ही शादी करेंगे। जैसे ही जो का पासपोर्ट बनेगा वह उनसे मिलने ब्रिटेन आ जाएंगी।
साभारः द सन