- Advertisement -
हमीरपुर। हिमाचल में लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) में गुणवत्ता के साथ किसी तरह को कोई समझौता नहीं होगा। अधिकारी खुद फील्ड में उतर कर इसका निरीक्षण करेंगे। यह बात गुरुवार को पहली बार सीएम के गृह जिला पहुंचे पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह (PWD Minister Vikramaditya Singh) ने कही। उन्होंने कहा कि जहां भी गुणवत्ता के साथ समझौता किया जाएगा, वहां विभागीय जांच की जाएगी और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि 23 जनवरी को पीडब्ल्यूडी के बड़े अधिकारियों के साथ शिमला में रिव्यू बैठक की जाएगी। जिसमें सारी स्थिति का आकलन होगा। रिव्यू बैठक के बाद जो भी निकलकर सामने आएगा। उस पर कार्रवाई के लिए आगामी प्लान बनाया जाएगा।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस बैठक के बाद वह दिल्ली जाएंगे और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) से मुलाकात करेंगे। केंद्रीय मंत्री से हिमाचल के 69 नेशनल हाईवे के लंबित मामलों के अलावा फोरलेन कार्य के स्लोडाउन को गियर अप करने पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान स्पीड ब्रेकर का मामला भी कुछ अधिकारियों ने उठाया। जिस पर पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि एनएच पर अनावश्यक स्पीड ब्रेकरों का हल निकाला जाएगा। जहां जरूरत होगी वहीं पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाएंगे। बता दें कि हमीरपुर से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर ऐसे तकरीबन 4 दर्जन स्पीड ब्रेकर लोगों के लिए मुसीबत बने हुए हैं।
Vikramaditya-Singh
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि विभाग में रोके गए टेंडर प्रोसेस (Tender Process) और पेमेंट के मामले को लेकर रिव्यू हो रहा है। अगले फाइनेंशियल ईयर का प्लान तैयार हो रहा है। उसी के तहत नए टेंडर लगाए जाएंगे और जो पेमेंट रुकी हुई हैंए उनका निपटारा बजट के हिसाब से किया जाएगा।
- Advertisement -