- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में एक बार फिर कोरोना (Corona) महामारी अपना रौद्र रूप दिखाने लगी है। प्रदेश में सोमवार को एक साथ 244 लोग कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पाए गए हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि आज 180 संक्रमित पूरी तरह से रिकवर भी हुए हैं। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है। प्रदेश में आज के मामलों के साथ ही 1202 एक्टिव केस मौजूद हैं। वहीं आज एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है। यह कोरोना संक्रमित कुल्लू जिला की एक 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला है। हिमाचल में आज दिन तक दो लाख 87 हजार 779 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जिसमें से दो लाख 82 हजार 433 लोग पूरी तरह से रिकवर हो चुके हैं। वहीं आज दिन तक 4125 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
हिमाचल के कांगड़ा जिला में सबसे अधिक कोरोना मामले हैं। मौजूदा समय में कांगड़ा जिला में 271 लोग कोरोना संक्रमित हैं। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलो को देखते हुए प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग (Health Department) में हड़कंप मच गया है। मामले बढ़ने पर प्रदेश सरकार ने अलर्ट (Alert) भी जारी कर दिया है। वहीं ऐसा माना जा रहा है कि 14 जुलाई को होने वाली कैबिनेट बैठक में प्रदेश सरकार कोरोना बंदिशें भी लगा सकती है। कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में स्वास्थ्य विभाग अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। जिसके बाद सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की अध्यक्षता में 14 को होने वाली कैबिनेट बैठक में कोरोना बंदिशों पर फैसला हो सकता है।
- Advertisement -