- Advertisement -
कुल्लू। दो चरस आरोपियों की तीन गाड़ियों सहित 25 लाख की संपति को फ्रीज कर दिया गया है। इसमें 10,26, 485 के करीब बैंक खातों में पड़ी राशि है। बंजार पुलिस (Banjar Police) टीम ने 42 किलो 50 ग्राम चरस (Charas) बरामद की थी। इस मामले में पुलिस (Police) द्वारा सप्लायर, डीलर, ट्रांसपोर्टर और खरीददार को गिरफ्तार किया जा चुका है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि इस मामले में बंजार पुलिस ने बंजार उपमंडल के तहत श्रीकोट पंचायत के अलाह गांव निवासी 47 वर्षीय सप्लायर मदन लाल को भी गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है, जो कि अभी ज्यूडिशियल कस्टडी में हैं। पुलिस द्वारा मदनलाल की फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन की गई। दूरदराज के गांव में रहने वाले आरोपी मदन लाल के परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी या प्राइवेट जॉब नहीं करता है। इसके पास कोई बगीचा भी नहीं है, जबकि इसकी स्थाई आमदनी का कोई साधन नहीं है। इसके बावजूद आरोपी ने महिंद्रा बोलेरो खरीदने के साथ 6 बिस्वा जमीन भी खरीदी है, जबकि आरोपी के दो बच्चे हायर इंस्टीट्यूट में पढ़ रहे हैं। वहीं, इसने दो सेट बंजार बाजार में 3000 रुपये प्रति माह किराये पर ले रखे हैं।
गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) , कांगड़ा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक आदि बैंक अकाउंट्स से करीब 61 लाख की ट्रांजेक्शन की है। इसके साथ ही आरोपी ने उपरोक्त बैंक खाते में 6 लाख रुपए से ज्यादा की राशि भी जमा कर रखी है। जो किसी भी प्रकार से आरोपी की आय के अनुरूप नहीं है। बताया कि आरोपी के अकाउंट (Account) में बची हुई राशि 6,26,485 को एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 के अंतर्गत फ्रीज कर दिया गया है।एसपी कुल्लू गौरव सिंह (SP Kullu Gaurav Singh) ने बताया कि इस मामले में चरस डीलर ठाकुर दास पुत्र पारस राम निवासी बल्ह जिला मंडी को भी गिरफ्तार किया गया है, वह भी अभी ज्यूडिशियल कस्टडी में हैं। बताया कि उसकी फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन में पता चला कि आरोपी ठाकुर दास भी दूरदराज गांव में रहता है और आरोपी के परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी या प्राइवेट जॉब (Private Job) नहीं करता है। इसकी आय का कोई स्थाई साधन नहीं है। इसके बावजूद आरोपी ने टाटा 407 और मारुति वैगन आर भी खरीदी है। जबकि आरोपी के दो बच्चे हायर इंस्टीट्यूट में पढ़ रहे हैं। बताया कि आरोपी ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा आदि बैंक अकाउंट्स से करीब 1 करोड़ 24 लाख की ट्रांजेक्शन की है। आरोपी ने इन बैंक अकाउंट्स में करीब 4 लाख रुपए की राशि भी जमा कर रखी हैं, जो आरोपी की आय के अनुरूप नहीं है। ऐसे में आरोपी के अकाउंट में बची हुई इस राशि को एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 के अंतर्गत फ्रीज कर दिया गया है। गौरतलब है कि कुल्लू पुलिस द्वारा अभी तक एनडीपीएस के 8 केसों में 11 आरोपियों की ड्रग्स के अवैध व्यापार से अर्जित 1 करोड़ 83 लाख रुपए से ज्यादा की संपत्ति को ज़ब्त किया जा चुका है।
- Advertisement -