-
Advertisement
हिमाचल में बंदिशें हटना “राहत या आफत”, आज की कोरोना रिपोर्ट पढ़ खुद करें फैसला
शिमला। हिमाचल में कोरोना के चलते लगाई गई बंदिशें आज से करीब करीब खोल दी हैं। जिसका नतीजा भी सामने आने लगा है। हिमाचल में जहां हर रोज कोरोना (Corona) के नए मामले कम आने लगे थे। वह आज एकाएक बढ़ गए हैं। बुधवार को प्रदेश में 258 लोग कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पाए गए हैं। वहीं पर्यटकों की पहली पसंद शिमला में यह आंकड़ा सबसे अधिक रहा है। यहां आज 74 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही कोरोना से मौत के आंकड़े ने भी कुछ हद तक छलांग लगाई है। आज 8 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। हिमाचल में आज 234 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं। हिमाचल (Himachal) में आज दिन तक की बात करें तो प्रदेश में 201049 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। वहीं 195289 कोरोना संक्रमित लोग पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। प्रदेश में आज दिन तक 3445 लोगों की कोरोना से मौत (Corona Death) हो चुकी है। हिमाचल में मौजूदा समय में कोरोना के 2287 एक्टिव केस मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें: Corona Update: आज 5 की गई जान, 188 नए मामले, 2276 एक्टिव केस
किस जिला से कितने मामले आए सामने
हिमाचल में आज सबसे अधिक शिमला (Shimla) जिला से 74 कोरोना मामले सामने आए हैं। इसी तरह से बिलासपुर से 30, मंडी से 29, सिरमौर से 26, कांगड़ा से 21, चंबा से 19, हमीरपुर से 18, ऊना से 17, कुल्लू में 14, सोलन में 7, किन्नौर में 2 और लाहुल स्पीति जिला से 1 कोरोना संक्रमण का नया मामला सामने आया है। इसी तरह से ठीक होने वालों में सबसे अधिक कांगड़ा से 58, चंबा से 43, मंडी से 38, सोलन से 23, ऊना से 23, बिलासपुर से 12, हमीरपुर से 10, सिरमौर से 10, कुल्लू से 5, लाहुल स्पीति से 4, शिमला से 7, किन्नौर जिला से एक कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुआ है।
आज कितने सैंपल जांच को आए
हिमाचल में आज 16639 कोविड सैंपल जांच के लिए लाए गए। जिसमें से 212 सैंपल रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई है। इसके अलावा 15479 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं 948 सैंपल की जांच रिपोर्ट का इंतजार है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…