-
Advertisement
हिमाचलः 26 क्लर्क और 16 जेओए आईटी हुए रेगुलर, शिक्षा निदेशालय ने जारी किए आदेश
शिमला। 26 क्लर्कों (Clerks) सहित 16 जेओए आईटी (JOA IT) के लिए आज बहुत बड़ी खुशखबरी आई हैं। दो साल का अनुबंध सेवाकाल पूरा करने वाले इन कर्मचारियों को रेगुलर (Regular) कर दिया है। हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशालय ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। इस बारे में शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा की ओर से बुधवार को इस बाबत लिखित निर्देश जारी किए गए। 30 सितंबर, 2021 तक दो वर्ष का अनुबंध सेवाकाल पूरा करने वालों को सरकार (Goverment) ने नियमित करने का फैसला लिया है। इसके अलावा डेली वेज के तौर पर चार वर्षों से कार्य कर रहे क्लर्कों को भी नियमित करने का फैसला लिया गया है। जिला उपनिदेशकों से इन कर्मचारियों की जानकारी तलब की गई है। सिविल सेवाए प्रेरणा स्रोत और हिमाचल गौरव पुरस्कार (Himachal Gaurav Award) के लिए अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। इसे अब 31 जनवरी किया गया है। राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस बारे में सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों और उपायुक्तों को निर्देश जारी किए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group