-
Advertisement
हिमाचल में अग्निकांडः चौपाल में तीन सगे भाइयों के मकान जल कर हुए राख
शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला ( shimla Distt)में बुधवार सुबह भीषण अग्निकांड में तीन घर जलकर राख हो गए। आग में स्वाहा हुए तीनों घर सगे भाईयों के थे। इस अग्निकांड में घरों में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया। पुलिस थाना प्रभारी व एसडीएम चौपाल नरेंद्र चौहान मौके के लिए रवाना हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: Chamba : लकड़ी के मकान में भड़की आग, जिंदा जला व्यक्ति
जानकारी के अनुसार बुधवार तो सुबह 9 बजे चौपाल के देवत में आग ( fire) लगने से तीन मकान जल कर राख हो गये है । ये मकान तीन भाइयों बुद्धि सिंह हथटा पुत्र नतिया राम निवासी मशडह देवत, चौपाल , आत्मा राम हथटा व किरपा राम हथटा के थे। सबसे पहले बुद्धि सिंह के मकान मे आग लगी थी, और इसने आसपास के दो घर अपनी चपेट में ले लिए। बताया जा रहा है कि आग गैस सिलेंडर के लीक होने से लगी। इस गांव में चार मकान हैं और केवल एक मकान बचा है।
यह भी पढ़ें: Una : पुलिस को देख कार भगाने लगा चालक, पकड़ा तो निकला Chitta
गनीमत यह रही कि इस आग्निकांड में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन दल चौपाल से मौके के लिए रवाना हुआ। थाना चौपाल से पुलिस दल भी मौका के रवाना हो चुका है लेकिन घटनास्थल दूर होने की वजह तथा सड़क की स्थिति ठीक न होने के कारण अग्निशमन दल घटना स्थल पर देरी से पहुंचा। आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के प्रयास किए। ग्राम पंचायत मशडह के उप प्रधान कामेश्वर धनाईक ने कहा कि इस अग्नि घटना में मकान के साथ सारा सामान जलकर राख हो गया । चौपाल के विधायक बलबीर सिंह वर्मा ने प्रभावित परिवार को सहायता राशि मुहैया करवाने के निर्देश प्रशासन को दिए हैं।