- Advertisement -
धर्मशाला। प्रदेश में कोरोना (Corona) की तीसरी लहर की दस्तक के साथ ही कोरोना ने फ्रंट वारियर्स (Front Warriors) को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। धर्मशाला अस्पताल (Dharamshala Hospital) के पांच डॉक्टर एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा अस्पताल की तीन नर्सें (Nurses) भी संक्रमित पाई गई हैं। स्टाफ के संक्रमित पाए जाने से अस्पताल प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। इससे स्वास्थ्य सेवाएं (Health Services) प्रभावित होने लगी हैं।
धर्मशाला अस्पताल में ऑर्थो, चर्म रोग, एनेस्थीसिया और सामान्य ओपीडी में कार्यरत चिकित्सक पॉजिटिव (Doctor Positive) पाए गए हैं। अगले आदेश तक अस्पताल की ओर्थो ओपीडी को बंद कर दिया गया है, साथ ही सपोर्ट स्टाफ को निर्देश जारी किया गया है कि दूसरे डॉक्टर के पॉजिटिव आने पर जांच कराएं और लक्षण आने पर सेल्फ क्वारंटीन (Self Quarantine) करें। अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश गुलेरी की पुष्टि करते हुए अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं बाधित न हो, इसके लिए सभी प्रबंध किए गए हैं। बता दें कि कोविड-19 (Covid-19) की तीसरी लहर में जिले में अचानक से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ गई है। बुधवार को जब 136 कोरोना मरीज मिले तो जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 400 के ऊपर पहुंच गई थी।
- Advertisement -