-
Advertisement
गंदा काम करते तीन गिरफ्तार, माहभर में नौंवा मामला आया सामने
मंडी। सदर थाना पुलिस (Police) ने सवा दो किलो चरस और पौने तीन ग्राम चिट्टे के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया है। सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पुरूषोतम धीमान के निर्देशों पर थाने की एक टीम ने भ्यूली पुल के पास नाका लगाया हुआ था। कुल्लू की तरफ से आई एक टैक्सी को जब जांच के लिए रोका गया तो उसमें सवार दो युवकों से 2 किलो 254 ग्राम चरस की खेप बरामद की गई। यह दोनों चरस की इस खेप को टैक्सी के माध्यम से कसोल से चंडीगढ़ ले जा रहे थे। पकड़े गए युवकों में 36 वर्षीय देवारूप बनर्जी पुत्र देव रंजन बनर्जी निवासी कोलकाता और 26 वर्षीय देवमाल्या भट्टाचार्य पुत्र स्व मनस भट्टाचार्य निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल शामिल है।
यह भी पढ़ें- हिमाचलः पीडब्ल्यूडी के इलेक्ट्रिसिटी विंग में 19 लाख का घोटाला, जूनियर असिस्टेंट गिरफ्तार
वहीं पुलिस ने बीती रात को मंडी बस स्टैंड पर गश्त के दौरान एक युवक को 2.49 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। यह युवक मनाली से उत्तराखंड बस पर जा रहा था। मंडी बस स्टैंड पर कुछ समय के रूका हुआ था। पुलिस ने संदेह के आधार पर जब इसकी तलाशी ली तो इससे चिट्टा बरामद किया गया। पकड़े गए युवक की पहचान 23 वर्षीय हेमचंद्र पाठक पुत्र गिरीश चंद्र पाठक निवासी हल्द्वानी उत्तराखंड के रूप में हुई है। एसपी मंडी (SP Mandi) शालिनी अग्निहोत्री ने दोनों मामलों की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामले दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सदर थाना पुलिस की टीम ने मात्र एक महीने में नशे की तस्करी का नौंवा मामला पकड़ने में सफलता हासिल की है।