-
Advertisement

सिरमौर में पहाड़ी दरकी, एलएनटी मशीन सहित तीन लोग मलबे में दबे, सभी की मौत
शिलाई। हिमाचल (Himachal) में आज फिर एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। इस हादस में तीन लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार गुम्मा नेशनल हाईवे-707 (Gumma National Highway) पर मीनस के पास भूस्खलन की चपेट में आने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एलएनटी मशीन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। पुलिस (Police) मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में शुरू कर दी है। मामला आज सुबह के समय का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मीनस में धतरवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी की साइट का है, जहां कार्य के दौरान अचानक ही ऊपर से भूस्खलन हुआ और सड़क पर खड़ी एक एलएनटी मशीन चपेट में आ गई। इसके साथ ही साइड में खड़े तीन लोग भी चपेट में आ गए, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने चौपाल अस्पताल (Choupal Hospital) ले जाते हुए दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें:मंडी हादसाः घायल बेटी ने आईजीएमसी में तोड़ा दम, माता-पिता की रविवार को हुई थी मौत
बताया जा रहा है कि मौके पर काल का ग्रास बना व्यक्ति अटाल उत्तराखंड (Uttarakhand) का रहने वाला है, जो अपने निजी कार्य से कहीं जा रहा था। दो अन्य मृतक धतरवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी के हैं, जो राजस्थान के रहने वाले बताए जा रहे हैं। दुर्घटना के बाद शिलाई पुलिस की टीम थाना प्रभारी मस्तराम की अगवाई में मौके पर पहुंची। उधर, डीएसपी (DSP) वीर बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर कार्यवाही कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page