-
Advertisement
ऊना से Kangra पहुंचे गोवा से लौटे 313 लोग, परौर में जांच के बाद भेजे Home Quarantine
पालमपुर। गोवा (Goa) में फंसे 1400 हिमाचली आज विशेष ट्रेन से ऊना पहुंचे। इसके बाद ज़िला ऊना (Una) से परौर तक 15 एचआरटीसी की बसों के माध्यम से 313 लोगों को जिला कांगड़ा के राधा स्वामी सत्संग भवन परौर लाया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी लोगों की जांच करने के उपरांत लोगों को होम क्वारंटाइन होने के लिए संबंधित उपमंडल के लिए रवाना कर दिया गया। एसडीएम पालमपुर, धर्मेश रामोत्रा ने बताया कि यहां आने वाले सभी लोगों की जांच स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों द्वारा की गई है। उन्होंने कहा कि जो लोग सिमटोमैटिक आए हैं, उन्हें आगामी जांच के लिये धर्मशाला (Dharmashala) भेजा गया है। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार यहां आने वाले सभी लोगों के लिए भोजन, चाय-पान इत्यादि का इंतज़ाम किया गया था। सभी 15 बसों को सैनिटाइज़ करने के उपरांत लोगों को घरों के लिए भेजा गया है। उन्होंने आए लोगों से आग्रह किया कि सभी अपने घरों में होम क्वारंटाइन हो तथा सरकारी आदेशों की अनुपालना करें।
प्रदेश सरकार और सीएम जयराम का जताया आभार
गोवा से आये पालमपुर निवासी गगन सिंह ने प्रदेश में पहुंचाने के लिए सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) का आभार प्रकट किया। टिपरी नूरपुर की रहने वाली पिंकी का कहना है कि प्रदेश सरकार और सीएम के प्रयासों से हम परिवार सहित यहां पहुंच सके हैं। सुधेड़ की रहने वाली लक्ष्मी राणा ने कहा कि सभी लोग अपने घरों तक पहुंचे हैं जो लॉकडाउन के कारण पिछले काफी समय मे गोवा में फंसे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सभी को लाने के लिये जो प्रयास किए हैं उसके लिए हम आभारी हैं । बैजनाथ के संदीप, धर्मशाला के अविनाश दीवान, बगली के संजय , जवाली के अजित पॉल और शाहपुर के राकेश कुमार सहित हर आदमी सरकार का शुक्रगुजार था। उन्होंने ज़िला और पालमपुर प्रशासन द्वारा बस सुविधा और परौर में सभी के लिए खाने, चाय-पान के इंतजामों की भी सराहना की।