-
Advertisement

Coroan Update: हिमाचल में कोरोना से एक और मौत, 37 लोग संक्रमित
शिमला। हिमाचल (Himachal) में आज कोरोना से 37 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, वहीं इस जानलेवा वायरस से एक व्यक्ति की मौत हुई है। मृतक चंबा (Chamba) जिला है। प्रदेश में अब तक कोरोना से संक्रमित होने के बाद 4111 लोग जान गंवा चुके हैं। बीते 24 घंटे के दौरान 2454 लोगों की कोरोना (Corona) जांच की गई। आज की संक्रमण दर 1.51 फीसदी आकी गई है। किन्नौर और लाहुल स्पीति में एक भी नया मरीज नहीं मिला है, जबकि चंबा जिला में सबसे ज्यादा 20 नए कोरोना मरीज मिले हैं। आज 64 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इसके बाद एक्टिव केस कम होकर 393 रह गए है। लाहुल-स्पीति जिला में सबसे सकम एक एक्टिव केस और कांगड़ा में 90 एक्टिव केस बचे हैं।
यह भी पढ़ें:Corona Update: हिमाचल में आज कोरोना से दो लोगों की मौत, 55 नए मामले
हिमाचल में जिला स्तर कोरोना के नए मामलों की बात करें तो बिलासपुर में1, चंबा में 20, हमीरपुर में 2, कांगड़ा में1, किन्नौर में 0, कुल्लू में1, लाहुल.स्पीति में 0, मंडी में 4, शिमला में 4, सिरमौर में 2, सोलन में1 व ऊना में 1मामला पाया है। हिमाचल में कोरोना की स्थिति पर नजर दौड़ाए तो प्रदेश में अब तक कोरोना से 284258 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा 279735 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। वहीं, 4111 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है। हिमाचल में अब 392 एक्टिव केस हैं। \
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…