-
Advertisement
सेना भर्ती कार्यालय मंडी से इस बार 37 प्रतिशत अधिक उम्मीदवारों का चयन
Agniveer Recruitment: मंडी। सेना भर्ती कार्यालय मंडी (Army Recruitment Office Mandi) के भर्ती निदेशक कर्नल डीएस सावंत ने सूचित किया है कि सेना भर्ती कार्यालय मंडी द्वारा 20 से 26 दिसम्बर तक मंडी, कुल्लू तथा लाहौल स्पीति जिले के युवाओं की भर्ती पड्डल ग्राउंड मंडी में आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि सभी रिक्त पदों पर विगत वर्षों की अपेक्षा इस बार 37 प्रतिशत अधिक उम्मीदवारों (Candidates) का चयन किया गया है।
सावंत ने बताया कि मंडी से 402 उम्मीदवारों का अग्निवीर जीडी (Agniveer GD), अग्निवीर लिपिक/एसकेटी, अग्निवीर टेक्निकल तथा अग्निवीर ट्रेडमेन के लिए चयन हुआ है। इन सफल उम्मीदवारों को सेना भर्ती कार्यालय, मंडी द्वारा 23 से 27 अप्रैल तक भिन्न प्रशिक्षण केंद्रों पर भेजा जाएगा। भर्ती निदेशक कर्नल डीएस सावंत ने यह भी बताया कि वर्ष 2024 में विभिन्न पदों के लिए होने वाली भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसकी अंतिम तिथि 22 मार्च है। उन्होंने मंडी, कुल्लू तथा लाहौल स्पीति जिला के इच्छुक युवाओं से भारतीय सेना में भर्ती होकर देश सेवा के लिए आगे आने का आह्वान किया है।