-
Advertisement
#Himachal में अब यहां मिले मृत पक्षी, सैंपल जांच को जालंधर लैब भेजे
मंडी। हिमाचल (#Himachal) में बर्ड फ्लू (Bird flu) का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। हालांकि, अभी तक कांगड़ा जिला की पौंग झील में प्रवासियों पक्षियों और कांगड़ा में ही कौवों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। बकौल, पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर अभी पोल्ट्री में बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है। फिर भी दर्जनों पक्षियों की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत होने के कारण प्रशासन, वन और पशुपालन विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं। सुकेत वन मंडल के अधीन बाहौट में 4 पक्षियों की मौत हो गई है। बता दें कि जिला मंडी (Mandi) शहर के सन्यारड़ी, सुंदरनगर, रिवालसर, लड़भड़ोल और धर्मपुर से दर्जनों पक्षियों को मृत पाया गया है। पशुपालन विभाग की टीम ने एहतियातन तौर पर इन सभी मृत पक्षियों के सैंपल ले लिए गए हैं। सैंपलों को वन विभाग ने जालंधर लैब में टेस्ट के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: Himachal: प्रवासी पक्षियों के बाद अब कौवों में भी #Bird_Flu की पुष्टि, तीन सैंपल पॉजिटिव
डीएफओ मंडी एसएस कश्यप ने बताया कि मंडी के सन्यारड़ी से एक स्थानीय व्यक्ति ने विभाग को वहां एक साथ कुछ कौवों के मरे होने की सूचना दी थी, जिस पर तुरंत कारवाई करते हुए विभाग की टीम मौके पर गई, वहां 12 कौवे मरे मिले हैं। इसको लेकर पशुपालन विभाग को सूचित किया गया और उनकी टीम ने इनके सैंपल लिए हैं। जिला प्रशासन और वन विभाग की वाइल्ड लाइफ विंग (Wildlife Wing) को भी इस बारे सूचित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मृत कौवों की डेडबॉडी को पूरे वाइल्डलाइफ प्रोटोकॉल के साथ डिस्पोज ऑफ कर दिया गया है।
वहीं डीएफओ सुकेत सुभाष पराशर ने कहा कि सुकेत वन मंडल के अधीन बाहौट में 4 पक्षियों की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि मृत पक्षियों के सैंपल जांच के लिए जालंधर लैब में भेज दिए हैं। उन्होंने कहा कि 2 से 3 दिन में सैंपलों की रिपोर्ट आने पर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।