-
Advertisement
हिमाचल में अग्निकांड: भुंतर व चंबा में आठ दुकानें जलकर हुई राख, करोड़ों का नुकसान
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में सर्दियों के मौसम में आग लगने की घटनाएं बढ़ रही है। प्रदेश के चंबा में कुल्लू जिला में भीषण अग्निकांड हुआ है। चंबा में चार दुकानें और भुंतर सब्जी मंडी में भी चार दुकानें जल गई। इन दोनों अग्निकांड में करोड़ों के नुकसान का अनुमान है कुल्लू के तहत भुंतर में सब्जी मंडी में( sabji mandi in Bhuntar) आग लग गई और चार दुकानें जल कर राख हो गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
ये भी पढ़ेः हिमाचलः सड़क पर पैदल जा रहे व्यक्ति को वाहन ने मारी टक्कर, दर्दनाक मौत
इस अग्निकांड में राकेश पुत्र कौले राम निवासी गांव बगीचा डाकघर पिपलागे भुंतर, सरोज कुमारी पत्नी स्वर्गीय रूप सिंह निवासी गांव व डाकघर भुंतर, राजेश कुमार पुत्र झाबे राम निवासी गांव बगीचा डाकघर पिपलागे व सूरज पुत्र डोलू राम निवासी गांव शाड़ावाई डाकघर, तहसील व थाना भुंतर जिला कुल्लू की दुकानें जल कर राख हो गई।
देर रात को लगी आग की सूचना मिलते ही पुलिस व दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान आसपास के लोग भी एकत्र हुए व मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। दमकल विभाग कुल्लू के अधिकारी दुर्गा सिंह ने बताया सूचना मिलते ही उनकी टीम मौका पर पहुंची, जिनकी मदद से आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था।
आग लगने से तीन दुकानों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया जबकि दुकान नंबर चार में आंशिक रूप से नुकसान हुआ है। इसके अलावा इन दुकानों के पीछे स्क्रैप की दुकान का नुकसान होना पाया गया है। दुर्गा सिंह ने बताया कि आग लगने से करीब 48 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
उधर चंबा के गोली बाजार में पांच दुकानें जल कर राख हो गई हैं। आग लगने के कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। स्थानीय पुलिस, अग्निशमन व स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।अग्निकांड में दुकानदार कमल किशोर पुत्र देस राज गांव लाणी, प्रवीण कुमार पुत्र तिलक राज गांव नघुई, सुभाष चंद पुत्र पुनु राम गांव तबेला, मुहमद बसीम पुत्र जलालदीन गांव तलेरू की दुकानें जलकर राख हो गई।
डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा ने हादसे की पुष्टि की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…