-
Advertisement
Himachal में इंजीनियरिंग और आईटीआई के छात्र चरस और हेरोइन के साथ गिरफ्तार
मंडी। हिमाचल के मंडी (Mandi) जिला में इंजीनियरिंग और आईटीआई (engineering and ITI Student) के छात्रों के पास से पुलिस ने चरस और हेरोइन (Charas and Heroin) बरामद की है। मामले में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों की उम्र 20 से 22 वर्ष के बीच है। यह युवक मंडी कांगड़ा और हमीरपुर (Hamirpur) जिला के रहने वाले हैं। इनमें एक युवक जीरकपुर में नौकरी करता है, जबकि दो सुंदरनगर (Sundernagar) में इंजीनियरिंग और एक आईटीआई मंडी का छात्र है। यह सभी एक कार में सवार होकर कुल्लू मनाली से वापस जा रहे थे।
यह भी पढ़ें: रात के अंधेरे में सोलन पुलिस ने नशे का कारोबार करते पकड़े तीन
पुलिस ने भ्यूली चौक के पास नाके के दौरान इन युवकों के पास से 510 ग्राम चरस और 3.38 ग्राम हेरोइन बरामद की। पुलिस ने चारों युवकों को हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। चारों युवकों की पहचान विजय भाटिया (20) निवासी सुंदरनगर, अंकुर (22) निवासी जिला हमीरपुर, सौरभ कुमार (20) निवासी जिला कांगड़ा और राकेश कुमार (20) निवासी गागल जिला मंडी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि चारो युवक कुल्लू मनाली (Kullu Manali) घूमने जा रहे थे और वापस आते समय चरस और हेरोइन के साथ पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें तीन दिन के लिए रिमांड पर भेजा गया है।