-
Advertisement
#Corona_Update : सिरमौर के 32 नए मामलों सहित हिमाचल में 48 पॉजिटिव, 129 हुए ठीक
शिमला। हिमाचल के सिरमौर (Sirmaur) जिला में बुधवार को फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। सिरमौर जिला में 32 नए मामले सामने आए हैं। इन मामलों के साथ हिमाचल में बुधवार को दोपहर तक 48 लोग कोरोना संक्रमित (Corona infected) पाए गए हैं। हालांकि राहत भरी खबर यह है कि आज ठीक होने वालों का आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया है। आज दोपहर तक 129 कोरोना संक्रमित लोग पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। बुधवार को एक कोरोना संक्रमित की जान भी गई है। हिमाचल (Himachal) में आज दिन तक की बात करें तो अब तक कोरोना के 59,287 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं अब 57,745 कोरोना संक्रमित लोग अब तक पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। हिमाचल में आज तक 990 लोग कोरोना के चलते अपनी जान गवां चुके हैं। जबकि मौजूदा समय में 539 लोग कोरोना संक्रमित हैं जिनका प्रदेश के विभिन्न कोविड अस्पतालों (Covid Hospital) में इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें: #HP_Corona: बढ़ने लगा कोरोना डेथ आंकड़ा, दो दिन में 5 की गई जान
आज सामने आए मामलों की बात करें तो हिमाचल में आज 32 मामले सिरमौर जिला से सामने आए हैं। वहीं ऊना में 12, कांगड़ा में 3 और शिमला में एक कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है। वहीं ठीक होने वालों में आज कांगड़ा जिला में सबसे ज्यादा 106 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है। वहीं ऊना से 9, शिमला से 7, मंडी से 5 और सिरमौर से 2 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं।
जिलों में एक्टिव केस और कुल आंकड़ा
हिमाचल के 11 जिलों में अभी 539 एक्टिव केस हैं। लाहुल स्पीति में कोई एक्टिव मामला नहीं है। कांगड़ा में 111, ऊना (Una) में 92, शिमला में 34, सोलन में 81, सिरमौर (Sirmaur) में 112, बिलासपुर में 81, मंडी (Mandi) में 11, हमीरपुर में 22, किन्नौर में 2, कुल्लू में 19 और चंबा में 4 एक्टिव केस (Active Case) हैं। शिमला में 10,528, मंडी में 10,302, कांगड़ा में 8,674, सोलन में 6,869, कुल्लू में 4,466, सिरमौर में 3,622, हमीरपुर में 3,078, ऊना में 3,111 चंबा में 2,983, बिलासपुर में 3,009, किन्नौर में 1,387 और लाहुल स्पीति में 1,258 कुल मामले हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group