-
Advertisement
हिमाचल में 500 एलोपैथिक तथा 200 आयुर्वेदिक चिकित्सकों की होगी नियुक्ति
नाहन। हिमाचल के अस्पतालों को जल्द ही 500 एलोपैथिक (Allopathic) तथा 200 आयुर्वेदिक चिकित्सक (Ayurvedic Doctors) मिलेंगे। जिससे अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी भी कम हो जाएगी। यह बात स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री डॉ राजीव सैजल ने गुरुवार को श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के गांव बेचड का बाग में जन्मअष्टमी के अवसर पर कहे। उन्होंने कहा कि जनता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में शीघ्र ही 500 एलोपैथिक तथा 200 आयुर्वेदिक चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी, जिससे प्रदेश के 45 चिकित्साल्यों में डाक्टरों के रिक्त पद भरे (Fill Vacancies) जाएंगे। वहीं जन्माष्टमी त्यौहार (Janmashtami Festival) पर उन्होंने कहा कि मेले, तीज त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक हैं। मेले में लोगों को सुख दुख बांटने के अतिरिक्त प्रदेश की संस्कृति को जानने का अवसर भी मिलता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में रेणुका जी विधान सभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। सड़क, शिक्षा तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में आशातीत विकास हुआ है। नौहराधार में राजकीय महाविद्यालय का शुभारंभ कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में 24 पुलिस अधिकारियों का तबादला, तीन आईपीएस भी बदले
इससे पूर्व, डॉ राजीव सैजल (Dr. Rajiv Saizal) ने पराडा में 79 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित पशु चिकित्सालय का लोकार्पण भी किया, जिससे क्षेत्र की तीन पंचायतों के लगभग 3 हजार पशुपालकों को लाभ मिलेगा। उन्होंने 87 लाख रुपए की लागत से निर्मित भेनु-छपराना सड़क का लोकार्पण करने के उपरान्त इस मार्ग पर बस ट्रायल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस बस सेवा से इस क्षेत्र की छह पंचायतों की लगभग 3 हजार से अधिक जनसंख्या को यातायात की सुविधा मिलेगी। उन्होंने 88 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली मोलरघाट से बानाकोटी सड़क का शिलान्यास करने के उपरान्त कहा कि इस सड़क का निर्माण होने से 4 पंचायतों की लगभग 2 हजार से अधिक जनसंख्या को लाभ मिलेगा। इसके उपरान्त उन्होंने बेंचड का बाग में आईटीआई का शुभारंभ भी किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने भगाडा-मानरिया संपर्क मार्ग को चौड़ा करने के लिए 5 लाख रुपए स्वीकृत करने की घोषणा की।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group