-
Advertisement
महाराष्ट्र से परौर पहुंचे 51 लोग पाए Symptomatic, लिए कोरोना सैंपल
पालमपुर। महाराष्ट्र से पहुंचे 247 लोगों में 51 सिमटोमैटिक (Symptomatic) पाए गए हैं। यानि इन लोगों में फ्लू आदि के लक्षण पाए गए हैं। उक्त लोगों के सैंपल (Sample) लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा ने बताया कि विशेष रेल गाड़ी से महाराष्ट्र के थाणे से जिला कांगड़ा के 247 लोग राधा स्वामी सत्संग परौर इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर (Institutional Quarantine Center) पहुंचे।
यह भी पढ़ें: गुजरात से Una पहुंची विशेष ट्रेन में 545 लोगों की हुई घर वापसी
उन्होंने बताया कि आज चक्की बैंक रेलवे स्टेशन से एचआरटीसी की 11 बसों (HRTC Bus)के माध्यम से परौर लाया गया। स्वास्थ्य जांच में सिमटोमैटिक आएं 51 लोगों के सैंपल परौर में लिए गए, जबकि शेष लोगों की सैंपल कल लिए जाएंगे। एसडीएम (SDM) ने बताया कि इसके अलावा 215 लोग भी आज बसों (Bus) के माध्यम से राधा स्वामी सत्संग परौर पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह सभी लोग विशेष रेल गाड़ी के माध्यम से अहमदाबाद से उना पहुंचे थे। ऊना (Una) से एचआरटीसी की बसों से इन्हें परौर इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन (Institutional Quarantine) के लिए लाया गया है। उन्होंने बताया कि इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रखे सभी लोगों का सैंपल लिए जाएंगे और रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें होम क्वारंटाइन में भेजा जाएगा।