-
Advertisement
#Himachal में अब तक 53,368 #Corona पॉजिटिव हुए ठीक, 1,468 एक्टिव केस
शिमला। हिमाचल (Himachal) में आज अब तक कोरोना (Corona) के 13 मामले आए हैं। वहीं, 188 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। शिमला में दो और चंबा में एक कोरोना पॉजिटिव ने दम तोड़ा है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 55,821 पहुंच गया है। अभी 1,468 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 53,368 कोरोना पॉजिटिव ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 937 है। हिमाचल में रिकवरी रेट (Recovery Rate) 95.60 फीसदी पहुंच गया है। कोरोना डेथ रेट 1.67 फीसदी है।
यह भी पढ़ें: #HP_Corona: सैंपल का आंकड़ा 8 लाख पार, आज नए केस और कितने रिकवर- जानिए
किस जिला में कितने नए मामले और कितने ठीक
चंबा में 12 और शिमला में अब तक एक मामला आया है। सोलन के 100, ऊना (Una) के 22, हमीरपुर के 21, चंबा के 15, बिलासपुर के 12, शिमला के 6, सिरमौर (Sirmaur) के 5, लाहुल स्पीति के चार व किन्नौर के तीन ठीक हुए हैं।
यह भी पढ़ें: #HP_Corona: हिमाचल में कम हो रहे Active Case, किस जिला में कितने बचे- जानिए
किस जिला में अब तक कितनों की गई जाने और कितने रिकवर
शिमला में 260, कांगड़ा में 191, मंडी (Mandi) में 119, कुल्लू में 82, सोलन (Solan) में 69, चंबा में 50, हमीरपुर में 47, ऊना में 38, सिरमौर में 29, बिलासपुर में 24, किन्नौर में 16 व लाहुल स्पीति में 12 की मृत्यु हुई है। शिमला (Shimla) के 9,687, मंडी के 9,332, कांगड़ा के 7,328, सोलन के 6,281, कुल्लू के 4,241, सिरमौर के 3,104, बिलासपुर के 2,781, चंबा के 2,760, हमीरपुर के 2,711, ऊना के 2,639, किन्नौर के 1,288 और लाहुल स्पीति के 1,216 अब तक ठीक होने में कामयाब रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Covaxine को पानी कहने पर भड़के Bharat Biotech के संस्थापक कृष्णा एल्ला, बोले – हम वैज्ञानिक हैं
एक्टिव केस और कुल मामले
हिमाचल के सात जिलों में अभी 100 से कम एक्टिव केस हैं। ऊना में 97, सिरमौर में 76, चंबा में 72, बिलासपुर में 71, कुल्लू में 48, किन्नौर में 23 व लाहुल स्पीति में 19 एक्टिव केस हैं। हमीरपुर (Hamirpur) में 112, सोलन में 162, शिमला में 163 एक्टिव मामले बचे हैं। कांगड़ा (Kangra) में 329, मंडी में 296 एक्टिव केस हैं। कुल आंकड़े की बात करें तो शिमला में 10,149, मंडी में 9,747, कांगड़ा में 7,850, सोलन में 6,512, कुल्लू में 4,373, सिरमौर में 3,209, चंबा में 2,885, हमीरपुर में 2,871, बिलासपुर में 2,877, ऊना में 2,774, किन्नौर में 1,327 और लाहुल स्पीति में 1,247 कुल मामले हैं।