-
Advertisement

शिमला में 6 कमरों का मकान जलकर स्वाहा, समय पर नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड
शिमला/संजू। राजधानी शिमला (Shimla) के ठियोग में आगजनी (Fire Incident) का मामला सामने आया है। यहां एक दो मंजिला मकान में आग (Fire) लगने से 6 कमरों का मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया है। मौके पर फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की टीम नहीं पहुंच पाई जिस कारण मकान पूरी तरह जलकर स्वाहा हो गया है।
हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं
जानकारी के अनुसार, ठियोग (Theog) में चियोग के करयाली गांव में शनिवार देर रात अचानक एक दो मंजिला मकान में आग भड़क गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का बहुत प्रयास किया लेकिन आग पर काबू ना पाया जा सका। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। रास्ता तंग होने के चलते फायर बिग्रेड की टीम (Fire Brigade Team) मौके पर नहीं पहुंच पाई, जिसके चलते स्थानीय लोगों ने पाइप के जरिए आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक मकान और सामान राख हो चुका था।
स्थानीय लोगों का आरोप
यह घटना नारायण सिंह के घर में घटित हुई है। अभी तक आगजनी के कारणों का पता नहीं चल पाया है। स्थानीय प्रशासन द्वारा नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बाद में जो छोटा दमकल वाहन मौके पर पहुंचा था उसने भी सैंकड़ों लीटर पानी बर्बाद किया।