- Advertisement -
धर्मशाला। कोरोना (Corona) टीकाकरण अभियान के तहत आज ब्लॉक तियारा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाड़ी में 60 लोगों को वैक्सीन के इंजेक्शन लगाए गए। नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय भारद्वाज ने बताया कि चिकित्सकों, आशावर्कर, महिला व पुरुष स्वास्थ कार्यकताओं को कोरोना वैक्सीन के इंजेक्शन लगाए गए। डॉ. संजय भारद्वाज ने अफवाहों से दूर रहने की सलाह दी है। डॉ. भारद्वाज ने लोगों से अपील की कि टीकाकरण के बाद भी मास्क पहनना, दो गज की दूरी बनाए रखना और अपने हाथों को नियमित रूप से साफ करना जारी रखें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 (Covid-19) टीका लगने के बाद मामूली दर्द, चक्कर आना, पसीना, भारीपन, लाल चकते, सूजन व हल्का बुखार होना आम बात है। इसीलिए टीका लगवाने से डरें नहीं।
- Advertisement -