- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में बुधवार को एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। पिछले रिकार्ड को तोड़ते हुए बुधवार शाम को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल में 653 कोरोना (Corona) के मामले सामने आए हैं। आज कोरोना के सबसे ज्यादा मामले कांगड़ा और सोलन जिला में सामने आए हैं। कांगड़ा में कोरोना का आंकड़ा 164 तो सोलन में यह आंकड़ा 143 पहुंच गया। कोरोना की दूसरी लहर में यह आज तक के सबसे अधिक मामले हैं। वहीं आज 9 कोरोना संक्रमितों (corona infected)की जान भी गई है। हिमाचल में आज 226 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक होने में कामयाब हुए हैं।
प्रदेश में आज दिन तक कोरोना के मामलों का आंकड़ा 66,890 पहुंच गया है। जबकि 61,537 कोरोना संक्रमित आज दिन तक पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। वहीं हिमाचल में कोरोन से 1077 लोगों की जान जा चुकी है। अगर मौजूदा समय की बात करें तो प्रदेश में 4158 एक्टिव केस (Active Case) हैं। बता दें कि दो दिन पहले ही हिमाचल में कोरोना के नए स्ट्रेन का भी एक मामला सामने आ चुका है। जिसको लेकर प्रदेश की जयराम सरकार भी चिंता में हैं। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने कोरोना पर मंथन करने के लिए 9 अप्रैल को कैबिनेट की बैठक भी बुलाई है। जिसमें अनुमान है कि कुछ और बंदिशें लग सकती हैं।
हिमाचल में आज कांगड़ा जिला में 164 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। इसी तरह से सोलन जिला में 143 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसी तरह से हमीरपुर में 62, मंडी में 58, ऊना में 51, शिमला (Shimla) में 53, बिलासपुर में 42, सिरमौर में 36, कुल्लू में 25, लाहुल स्पीति में 3 और किन्नौर जिला में 2 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी तरह से आज 226 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। जिसमें ऊना जिला से 56, बिलासपुर से 39, शिमला से 32, सिरमौर से 30, कांगड़ा जिला से 25, मंडी से 18, सोलन से 9 और चंबा जिला से एक कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुआ है।
हिमाचल में आज 9 कोरोना पॉजिटिव की मौत हुई है। जिसमें पांच लोग कांगड़ा जिला से संबंधित हैं। जबकि एक महिला की सिरमौर जिला में जान गई है। वहीं सोलन में 68 वर्षीय पुरुष, शिमला में 61 वर्षीय महिला और ऊना में 72 वर्षीय महिला की कोरोना संक्रमण के चलते जान गई है।
हिमाचल के 12 जिला में इस समय एक्टिव केस मौजूद हैं। जिसमें लाहुल स्पीति में सबसे कब 3 मामले एक्टिव हैं। इसके अलावा कांगड़ा में 904, ऊना में 595, सिरमौर में 179, सोलन में 806, बिलासपुर में 308, शिमला में 425, मंडी में 276, कुल्लू में 116, हमीरपुर में 387, किन्नौर में 9 और चंबा में 150 सक्रिय मामले हैं। शिमला में 11,288, मंडी में 10,750, कांगड़ा में 10,263, सोलन में 8016, कुल्लू में 4,644, सिरमौर में 4,141, हमीरपुर में 3,799, ऊना में 4,535, चंबा में 3,256, बिलासपुर में 3,530, किन्नौर में 1406 और लाहुल स्पीति में 1,262 कुल मामले हैं।
- Advertisement -