-
Advertisement
Himachal Job : भरे जाएंगे ये 143 पद, इस दिन होंगे Interview-15 हजार तक मिलेगा वेतन
सोलन/ऊना। हिमाचल प्रदेश में बेरोजगार युवाओं के लिए मल्टीनेशनल कंपनियों ने रोजगार (Employment) के द्वार खोल दिए हैं। हिमाचल के सोलन और ऊना में करीब 143 पद इंटरव्यू के माध्यम से भरे जाएंगे। सोलन में करीब 68 पद भरने के लिए 25 फरवरी को कैंपस इंटरव्यू (Campus Interview) लिए जाएंगे। यह साक्षात्कार जिला रोजगार कार्यालय सोलन (Employment Office Solan) में आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी संदीप ठाकुर ने सोमवार को दी। उन्होंने बताया कि मैसर्ज लुमिनस पॉवर टैक्नोलॉजिस बद्दी, जिला सोलन, मैसर्ज एस मार्ट प्राईवेट लिमिटिड सोलन, मैसर्ज पीएसीएफसी प्राईवेट लिमिटिड कोटला नाला, सोलन, मैसर्ज वन अप सिस्टम्स प्राईवेट लिमिटिड तथा मैसर्ज शिवालिक बाईमेटल्ज, चम्बाघाट सोलन में 68 विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए कैंपस इंटरव्यू 25 फरवरी, 2021 को आयोजित किए जाएंगे। संदीप ठाकुर ने बताया कि कैंपस इंटरव्यू 25 फरवरी, 2021 को सुबह 10.00 बजे जिला रोजगार कार्यालय सोलन (Solan) में आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए दुरभाष नंबर 01792-227242 अथवा मोबाइल नंबर 98170-69798 पर प्राप्त की जा सकती है।
यह भी पढ़ें: #PNB में 12वीं पास को नौकरी का मौका, चपरासी के 152 पदों पर निकली भर्ती
मार्केटिंग के 75 पदों हेतू साक्षात्कार 25 फरवरी को
इसी तरह से जिला ऊना (Una) में करीब 75 पद भरे जाएंगे। यह 75 पद मैसर्ज पुखराज हेल्थ केयर प्राईवेट लिमिटेड होशियारपुर द्वारा अधिसूचित किए गए हैं। यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अनीता गौतम ने बताया कि इन पदों हेतू साक्षात्कार 25 फरवरी को सुबह 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में लिया जाएगा। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास तथा आयु सीमा 18 से 25 साल रखी गई है। चयनित अभ्यार्थी को 8500 से 15000 रुपए का प्रति माह वेतन (Salary) देय होगा। अनीता गौतम ने बताया कि योग्य तथा इच्छुक आवेदक अपनी योग्यताए जन्म प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण कार्डए हिमाचली बोनाफाइड की छायाप्रति सहित 25 फरवरी को रोजगार कार्यालय में उपस्थित हो सकते है। अधिक जानकारी के लिए 8264565929 पर भी संपर्क कर सकते हैं।