-
Advertisement
हमीरपुर में स्टेट फॉरेस्ट गेम्स में वन विभाग के 700 खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम
अशोक राणा/हमीरपुर। वन विभाग (Forest Department) की स्टेट लेवल फॉरेस्ट गेम्स (State Level Forest Games) एंड ड्यूटी मीट हमीरपुर में 15 से 17 दिसंबर तक सिंथेटिक ट्रैक पर आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी फॉरेस्ट सर्कल से 700 से ज्यादा महिला एवं पुरुष खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा इस टूर्नामेंट के आयोजन के लिए 150 ऑफिशियल की भी तैनाती की जा रही है। DFO हमीरपुर राकेश शर्मा ने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि इस स्पोर्ट्स मीट का थीम ‘फिटनेस फॉर नेचर’ (Fitness for Nature) रखा गया है।
स्पोर्ट्स मीट में नई चीजें शामिल
DFO हमीरपुर राकेश कुमार ने बताया कि पूरे भारत से 13 से ज्यादा टीमें प्रतियोगिता के लिए आ रही है। उन्होंने बताया कि स्पोर्ट्स मीट में टेबल टेनिस, कबड्डी, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स जैसी प्रतियोगिताएं (Competition) आयोजित की जाएगी। इस बार की इस स्पोर्ट्स मीट (Sports Meet) में कुछ नई चीजों को भी शामिल किया जा रहा है जिसमें चालकों के लिए भी पहली बार रेस प्रतियोगिता का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में पहली बार प्रदर्शनियों का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें तीन अलग-अलग तरह की प्रदर्शनियां लगाई जाएगी ताकि वन विभाग की गतिविधियों के बारे में लोगों को भी जानकारियां दी जा सके। प्रदेश भर के वन विभाग के मिनिस्ट्रीयल स्टाफ के लिए भी ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता रखी गई है जिसमें कोई भी ऑनलाइन जुड़कर हिस्सा ले सकता है।