-
Advertisement
हिमाचल में लगेंगी 11 औद्योगिक और 22 पर्यटन इकाइयां, 755 लोगों को मिलेगा रोजगार
शिमला। हिमाचल (Himachal) में 11 औद्योगिक और 22 पर्यटन इकाइयां स्थापित की जाएंगी। इन इकाइयों से राज्य के 755 लोगों को रोजगार (Job) मिलेगा। हिमाचल प्रदेश उद्योग विभाग के निदेशक राकेश प्रजापति (Rakesh Prajapati) ने कहा कि विभाग ने राज्य स्तरीय समिति की आठवीं बैठक में 33 नए मामलों को स्वीकृति दी है। इनमें 11 औद्योगिक (Industrial) और 22 पर्यटन इकाइयां शामिल हैं। 70 करोड़ के निवेश वाली इन इकाइयों को विभाग ने 20.25 करोड़ रुपए का उपदान दिया है। इन इकाइयों से राज्य (State) के 755 व्यक्तियों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। निदेशक ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार (Center Goverment) ने औद्योगिक विकास योजना की घोषणा की थी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में 15 फरवरी को यहां मिलेगी नौकरी, इंटरव्यू से सीधे ज्वाइनिंग
राज्य स्तरीय समिति की पिछली सात बैठकों में 168.65 करोड़ रुपए के 118 मामलों को स्वीकृति दी थी। इस औद्योगिक विकास योजना (Industrial Development Plan) में केंद्रीय पूंजी, ऋण प्राप्ति के लिए निवेश प्रोत्साहन 30 फीसदी की दर पर और निवेश संयंत्र और मशीनरी में पांच करोड़ रुपए की ऊपरी सीमा तक के निवेश वाली इकाइयां शामिल हैं। योजना के तहत सभी पात्र औद्योगिक इकाइयां और मौजूदा इकाइयां शत-प्रतिशत बीमा प्रीमियम की प्रतिपूर्ति के लिए पात्र होंगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…