-
Advertisement

Corona Update: हिमाचल में आज 8 लोग पॉजिटिव, 15 हुए ठीक; 61 रह गए एक्टिव केस
Last Updated on April 11, 2022 by sintu kumar
शिमला। हिमाचल में दिन प्रतिदिन कोरोना मामले कम हो रहे हैं। प्रदेश में जहां बीते रोज एक भी कोरोना का मामला सामने नहीं आया था। वहीं आज यानी सोमवार को 8 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। इसके अलावा आज 15 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। प्रदेश में मौजूदा समय में 61 एक्टिव केस रह गए हैं। वहीं हिमाचल के बिलासपुर और कुल्लू जिला कोरोना फ्री हो गए हैं। हिमाचल में आज दिन तक कोरोना के दो लाख 84 हजार 639 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें से दो लाख 80 हजार 444 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। हिमाचल में आज तक 4115 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं आज स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने आज 1200 लोगों के सैंपल कोरोना जांच को लिए थे।
यह भी पढ़ें:Corona Update: हिमाचल में आज एक की गई जान, 6 लोग पॉजिटिव; 18 हुए रिकवर
आज किस जिला से कितने मामले
हिमाचल में आज कांगड़ा जिला में 4 लोग कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पाए गए हैं। इसके अलावा ऊना में एक, मंडी में एक, लाहुल स्पीति में एक और किन्नौर जिला से भी एक कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है। वहीं आज ठीक होने वालों में मंडी से 5, कांगड़ा से 3, चंबा से 3, ऊना से एक, शिमला से एक, किन्नौर से एक और हमीरपुर से भी एक कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page