-
Advertisement

ऊना में दर्दनाक हादसाः ट्रैक्टर की चपेट में आने से 9 वर्षीय बच्चे की गई जान
ऊना। सदर थाना के तहत अप्पर अरनियाला में ट्रैक्टर की चपेट में आने से 9 वर्षीय बच्चे की मौत( Death) हो गई। मृतक की पहचान रणवीर सिंह उर्फ रमू पुत्र परिवंद्र सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ( Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो वायरल मामला: हिमाचल पुलिस ने आरोपी छात्रा के साथी को किया गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक रविवार देर शाम रणवीर सिंह अपने बड़े भाई के साथ घर के समीप खेल रहे थे। इसी दौरान कमल सिंह ट्रैक्टर की ट्राली बैक कर रहा था, जिसकी चपेट में रणवीर सिंह आ गया। रणवीर सिंह के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और टायर के नीचे दबे बच्चें को बाहर निकाल क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ( Regional Hospital Una)लाया गया, जहां पर रणवीर सिंह को मृत घोषित कर दिया गया। एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।