-
Advertisement
कोरोना वायरस से सिर्फ मैच ही नहीं, टल गई इन आठ क्रिकेटर्स की शादी
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण जहां एक तरफ दुनिया भर में खेलों का आयोजन नहीं हो पा रहा है वहीं, इसका असर खिलाड़ियों की निजी जिंदगी पर भी पड़ा है। खबर है कि कोरोना वायरस के कारण आठ खिलाड़ियों की होने वाली शादी भी टल गई है। बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस के कारण ऑस्ट्रेलिया (Australia) के आठ क्रिकेटर्स की शादी की डेट आगे बढ़ गई है।
जिन क्रिकेटर्स की शादी कोरोना वायरस के कारण रद्द हो रही है, उसमें, लेग स्पिनर एडम जंपा (Adam Zampa),तेज गेंदबाज जैकसन बर्ड, डी आर्ची शॉर्ट, मिचेल स्वेपसन, एलिस्टर मैकडेरमोट, एंड्रयू टाय, जेस जोनासन और कैटलिन फ्रायट के नाम शामिल हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की स्थिति काफी खराब हो चुकी है। कई शहरों में लोगों को अपने घरों में ही रहने की सलाह दी है। सरकार की ओर से भी भीड़ जमा करने के लिए मना किया गया है। कोरोना वायरस के कारण ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर मैक्सवेल (Glenn Maxwell)की शादी भी आगे बढ़ गई है। क्रिकेटर ने फरवरी के आखिरी सप्ताह में अपनी गर्लफ्रेंड विनी रमन से सगाई थी। वहीं, पैट कमिंस ने भी हाल ही में गर्लफ्रेंड संग सगाई का ऐलान किया था, मगर कोरोना वायरस के कारण दोनों ही दिग्गजों ने अपनी शादी को अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया है।