-
Advertisement
Pak ने की कोरोना के बीच लोगों की सेवा में जुटे Air India की तारीफ, बोले- हमें आप पर गर्व
नई दिल्ली। कोरोना के बीच लोगों की सेवा में जुटे कोरोना योद्धाओं की पाकिस्तान ने भी तारीफ की है। विदेश में फंसे भारतीयों को निकालने के साथ ही राहत सामग्री पहुंचाने में भारतीय विमान कंपनी एयर इंडिया सबसे आगे रही है। इसके लिए पाकिस्तान के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) ने भी इसकी तारीफ की। दरअसल, एअर इंडिया (Air India) ने राहत सामग्री के साथ भारत से फ्रैंकफर्ट के लिए स्पेशल फ्लाइट संचालित की थी। इस दौरान सरकारी एयरलाइंस कंपनी ने उन यूरोपीय नागरिकों को सुरक्षित उनके देश पहुंचाया जो भारत में कोरोना की वजह से फंसे थे। एयर इंडिया की ऐसी ही एक फ्लाइट ने जब पाकिस्तान (Pakistan) के एयरस्पेस में प्रवेश किया तो वहां के एटीसी ने उसका स्वागत किया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
फ्लाइट के कैप्टन ने बताया कि उन्होंने जैसे ही पाकिस्तान के फ्लाइट इन्फॉर्मेशन रीजन (FIR) और पाकिस्तान एटीसी में प्रवेश किया तो उनका वहां स्वागत किया गया। पाकिस्तान एटीसी के सीनियर कैप्टन ने कहा- यह कराची का कंट्रोल है। फ्रैंकफर्ट में राहत उड़ानों के लिए एअर इंडिया का स्वागत है। हमें आप पर गर्व है कि इस महामारी की स्थिति में भी आप उड़ान भर रहे हैं। गुड लक। कैप्टन ने कहा- यह मेरे और पूरे एयर इंडिया क्रू के लिए बहुत गर्व का पल था, जब हमने पाकिस्तान एटीसी से इस अभियान की तारीफ सुनी। एयर इंडिया के बोइंग-777 और 787 के कई चालक दल के सदस्यों को मुंबई और दिल्ली से यूरोप के कई देशों और कनाडा के नागरिकों को उनके देश पहुंचाने के लिए तैनात किया गया था।