-
Advertisement
ब्रेकिंगः 18 मार्च को HRTC की बसों में नालागढ़ पहुंचे थे तीन कोरोना पॉजिटिव
शिमला। नालागढ़ क्षेत्र से कोरोना पॉजिटिव आए के तीन लोग दिल्ली से 18 मार्च को एचआरटीसी (HRTC) बसों में नालागढ़ पहुंचे थे। यह 18 मार्च को दिल्ली से चार बजे और साढ़े नौ बजे चलने वाली एचआरटीसी बस में नालागढ़ पहुंचे हैं। हिमाचल पुलिस के डीजीपी (DGP) एसआर मरड़ी ने अपील की है कि इन बसों में उस दिन जिन लोगों ने सफर किया है, वह सेल्फ क्वारंटाइन में रहें। अगर कोरोना वायरस के कोई लक्षण सामने आते हैं तो टेस्ट करवाएं। कोरोना पॉजिटिव यह तीनों लोग अभी आईजीएमसी में भर्ती हैं। डीजीपी ने बताया कि कांगड़ा में पिछले कल पॉजिटिव आया तब्लीगी जमात का व्यक्ति ट्रेन से पहुंचा था। यह गंगथ का रहने वाला है। उस व्यक्ति के संपर्क में आए व्यक्तियों को क्वारंटाइन में रखने के लिए उचित कार्रवाई कर रहे हैं।