-
Advertisement
मंडी : कर्फ्यू के बीच गाड़ी लेकर बाहर निकले क्रिकेटर ऋषि धवन, कटा चालान
मंडी। कर्फ्यू के बीच हिमाचल के क्रिकेटर ऋषि धवन (Rishi Dhawan) को गाड़ी लेकर बाहर निकलना महंगा पड़ा। दरअसल, क्रिकेटर उसी समय बाहर निकले थे जब कर्फ्यू में ढील होती है लेकिन, इस दौरान भी बिना पास निकलने पर मनाही है। नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने उनका 500 का चालान बनाया, जिसे क्रिकेटर ने उसी समय भुगतान कर दिया। क्रिकेटर ऋषि धवन का चालान मंडी के गांधी चौक में काटा गया। बता दें, क्रिकेटर ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए एक लाख रुपए सीएम आपदा राहत कोष में दिए थे। उन्होंने डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर को ये चेक सौंपा था।
गांधी चौक में पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो उनके पास वाहन की परमिशन नहीं थी। जिला प्रशासन ने कर्फ्यू छूट के दौरान वाहनों के इस्तेमाल पर पूरी तरह से पाबंदी लगा रखी है और सिर्फ जरूरी वाहनों को ही अनुमति के साथ आने-जाने की अनुमति दी गई है। अन्य लोगों को कर्फ्यू के दौरान पैदल ही चलने को कहा गया है, लेकिन ऋषि धवन गाड़ी लेकर बाजार पहुंच गए। जिस पर मंडी पुलिस ने कार्रवाई की है। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि नियमों की उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल पर लाई जा रही है।