-
Advertisement
ऊना अस्पताल आने वालों को सैनिटाइज करेगी De-contamination machine
ऊना। जिला में बढ़ रही कोरोना संक्रमित ( Corona infected )की संख्या के बाद प्रशासन एहतियाती कदम उठा रहा है। क्षेत्रीय अस्पताल में आने जाने वालो को इस संक्रमण से बचाने के लिए डी-कंटेमिनेशन मशीन( De-contamination machine) लगाई है। अस्पताल के प्रवेश द्वारा पर लगाई गई इस मशीन से गुजरने वाले व्यक्ति का पूरा शरीर व कपड़े सैनिटाइज होंगे। इससे पहले नालागढ़ में भी ऐसी मशीन लगाई जा चुकी है। क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में फिलवक्त ट्रायल के तौर पर इस मशीन को शुरू किया गया है। ऐसी मशीन जिला के अन्य क्षेत्रों में भी लगाने पर जिला प्रशासन विचार कर रहा है।
ये भी पढ़ेः हमीरपुर : रोजाना Mask बनाकर राहगीरों को बांट रही 11 साल की बच्ची, पेश की मिसाल
एडीसीअरिंदम चौधरी के प्रयासों से क्षेत्रीय अस्पताल में लगाई गई मशीन रविवार सुबह शुरू की गई। एडीसी व जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रमन शर्मा ने सर्वप्रथम मशीन की बारीकियों को जाना, जिसके बाद स्वयं सैनिटाइज मशीन से गुजरे। सैनेटाजर मशीन के लिए 500 लीटर का टैंक रखा गया है, जो दिन-रात अस्पताल में आने-जाने वालों को सैनिटाइज करेगा। अरिंदम चौधरी का कहना है कि कोरोना संक्रमण के दौर में चिकित्सक उपचार की महत्वपूर्ण कड़ी है। चिकित्सक सुरक्षित रहें, इस बात को ध्यान में रखकर मशीन लगाने का निर्णय लिया गया है। चिकित्सालय में आने वाले प्रत्येक रोगी को मशीन से गुजरना होगा। यह मशीन दिनभर चलती रहेगी।उधर सीएमओ ऊना डा. रमन शर्मा ने कहा कि फिलहाल क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में सैनिटाइज मशीन की सुविधा शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल में ओपीडी ज्यादा है, ऐसे में यह सुविधा शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि मशीन के लगने से हर आने वाला सैनेटाइज होकर ही अस्पताल में प्रवेश कर पाएगा।