-
Advertisement
शिमला से Karsog लौट रहे लोगों की Car खाई में गिरी, पति-पत्नी सहित तीन की मौत
करसोग। शिमला से इलाज करवाकर करसोग (Karsog) लौट रहे लोगों की कार गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत (Death) हो गई। मृतकों में पति पत्नी और एक चालक शामिल है। हादसा मंगलवार को उस समय हुआ जब यह लोग शिमला से करसोग वापस आ रहे थे। इसी दौरान भलींगी मोड पर कार (Car) अचानक अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: Breaking: कोरोना पॉजिटिव डमटाल के आढ़ती की मौत
मिली जानकारी के अनुसार करसोग के कुलदीप कुमार (29) पुत्र घनश्याम गांव सदोट डाकघर धरमोड़ अपनी पत्नी दीपिका (23) के साथ शिमला से करसोग लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि दीपिका का इलाज शिमला के एक अस्पताल में चल रहा था। मंगलवार को इन लोगों ने वापस आने के लिए एक कार बुक की जिसका चालक जयदेव (44) पुत्र बालकराम निवासी गांव खील डाकघर धरमोड का रहने वाला था। इलाज के बाद जब यह लोग लौट रहे थे इसी दौरान भलींगी मोड़ के पास इनकी कार गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे (Accident) में कार के परखच्चे उड़ गए।
यह भी पढ़ें: Sirmaur: जमीनी विवाद में एक की हत्या, दो घायल- 7 लोग गिरफ्तार
गाड़ी को गिरता देख आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और इसकी सूचना पुलिस (Police) को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव (Dead Body) को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि कुलदीप और दीपिका की शादी तीन साल पहले हुई थी। वहीं चालक जयदेव ने यह कार अभी कुछ माह पहले की खरीदी थी। एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि मृतकों के परिजनों को 15-15 हजार की फौरी राहत प्रदान की गई है।