-
Advertisement
HRTC में जल्द भरे जाएंगे रिक्त पद, खरीदी जाएंगी नई इलेक्ट्रिक Buses
शिमला। लोगों को सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से परिवहन निगम में जल्द ही रिक्त पड़े पदों को भरा जाएगा। इसके अलावा प्रदेश की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए तथा पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत जल्द ही नई विद्युत संचालित बसों की खरीद की जाएगी। यह बात परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Govind Singh Thakur) ने सोमवार को परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि लोगों को सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) ने प्रदेश के भीतर बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें: कांग्रेसियों ने मांगा सीएम जयराम का Resignation, स्वास्थ्य घोटाले को ले जाएंगे High Court
बजट घोषणाओं को पूरा करने के लिए परिवहन विभाग हर संभव प्रयास कर रहा
परिवहन मंत्री ने कहा कोविड-19 (Covid-19) महामारी के दृष्टिगत उत्पन्न हुई इस विकट स्थिति में निगम के साथ-साथ निजी ऑपरेटर भी बेहतर कार्य कर रहे हैं। लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने वाले निजी ऑपरेटर्ज को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता पर वित्तीय बोझ ना पड़े इसलिए बस किराए में किसी प्रकार की वृद्धि नहीं की गई है। गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि सीएम जय राम ठाकुर की बजट घोषणाओं को पूरा करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है। आम जनता की सुविधा के लिए परिवहन विभाग को कम्प्यूटरीकरण करने सहित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय और क्षेत्रीय लाइसेंसिंग प्राधिकरण में पोश मशीन स्थापित की जा चुकी है।
यह भी पढ़ें: Himachal में विकसित होंगे 100 Park, इन 15 विकास खंडों में हुआ पहले चरण का आगाज
बढ़ती परिवहन सुविधाओं को देखते हुए नए अड्डों और पार्किंग का कार्य भी चल रहा
उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश में निरीक्षण और प्रमाणनन केन्द्र हेतु केन्द्र सरकार ने 16 करोड़ 50 लाख रुपए प्रदान किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बढ़ती परिवहन सुविधाओं को देखते हुए नए अड्डों और पार्किंग का कार्य भी चल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बैरियरों को हाईटेक करने के साथ-साथ प्रदेश के ब्लैक स्पॉट्स को भी चिन्हित किया जाएगा। इससे प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने में मदद मिलेगी। बैठक में औद्योगिक क्षेत्रों में सीएनजी बसें (CNG Buses) चलाने के साथ-साथ दूर-दराज क्षेत्रों में पेट्रोल पम्प स्थापित करने पर भी विचार-विमर्श किया गया।