-
Advertisement
#SushantCase : रिया के इशारे पर घर में आती थी Drugs, सुशांत के स्टाफ दीपेश का खुलासा
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत केस (#SushantCase) में गिरफ्तार सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत ने रिया के खिलाफ गवाही दी है। बीती रात भर NCB ने दीपेश से सवाल-जवाब किए जिसमें उसने बताया कि घर के लिए रिया के इशारे पर ड्रग्स मंगाई जाती थी। दीपेश की इस अहम गवाही के बाद एनसीबी ने रविवार सुबह रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के घर जाकर उन्हें समन दिया था। बताया जा रहा है कि एनसीबी ने उनसे पूछा था कि वे टीम के साथ दफ्तर चलेंगी या फिर खुद से आएंगी। रिया ने खुद आने की बात कही। एनसीबी के अधिकारी ने बताया कि अगर रिया दफ्तर नहीं आती हैं तो उनके पास अन्य ऑप्शन हैं। हालांकि NCB की डेडलाइन खत्म हो गई है। उन्हें 11 बजे का समय दिया गया था। पूछताछ में शामिल होने के लिए अब तक रिया चक्रवर्ती अपने घर से निकली हैं। एनसीबी के अधिकारी ने कहा कि रिया अगर आज नहीं आईं तो उनके पास और विकल्प भी हैं।
ये भी पढ़ेः #SushantSuicideCase: रिया के घर पर NCB का छापा, भाई शोविक के साथ लेकर गई टीम
वहीं, पूछताछ में सैमुअल मिरांडा ने भी रिया के ड्रग्स कनेक्शन (Drugs connection) पर कुछ जानकारी एनसीबी को दी है साथ ही भाई शोविक ने भी रिया के राज खोले हैं। बता दें कि NCB रिया से ड्रग्स मामले में कड़ी पूछताछ करने वाली है। रिया की मिरांडा, शोविक और अन्य लोगों संग हुई ड्रग्स को लेकर व्हाट्सएप चैट के बारे में NCB पूछताछ करेगी। इसके साथ ही ये कयास भी लगाए जा रहे हैं कि रिया चक्रवर्ती इस मामले में गिरफ्तार भी हो सकती हैं। रिया के भाई शोविक के गिरफ्तार होने और उन्हें रिमांड मिलने के बाद से ही कयास तेज हो गए हैं कि रिया की भी गिरफ्तारी हो सकती है क्योंकि लगभग सभी ने रिया का नाम अपने बयान में लिया है।