-
Advertisement
Smart City धर्मशाला में ई-बसें चलाने से पहले लगाए जाएंगे चार्जिंग स्टेशन, जल्द होगी अधिकारियों की बैठक
धर्मशाला। स्मार्ट सिटी धर्मशाला में ई-बसें चलाने को लेकर कदमताल शुरू हो गई है। स्मार्ट सिटी की बीओडी (BOD) में इलेक्ट्रिक बसों की खरीद की सैद्धांतिक मंजूरी के साथ ही ई-बसें शुरू करने की दिशा में रास्ता पहले ही साफ हो चुका है। लेकिन शहर में बसें दौड़ाने से पहले चार्जिंग स्टेशन (charging station) बनाए जाएंगे। जिसके लिए जल्द ही धर्मशाला स्मार्ट सिटी (Smart City Dharamshala) लिमिटेड के अधिकारी हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के अधिकारियों से बैठक करेंगे, ताकि इसका प्रारूप तैयार किया जा सके। इन बसों का संचालन एचआरटीसी द्वारा किया जाएगा। इस बसों के चलने से जहां पर्यावरण संरक्षण होगा वहीं शहर के वह क्षेत्र जो अभी तक बस सुविधा से अछुते थे वहां भी यह बसें सेवाएं प्रदान करेंगी। इन बसों के चलने से धर्मशाला ही नहीं बल्कि प्रदेश के अन्य क्षेत्रों के वातावरण के लिए भी लाभदायक सिद्ध होंगी। क्योंकि एचआरटीसी जिले के अन्य स्थानों के लिए भी कुछ रूट शेयर करेगा। जहां इन बसों का संचालन किया जाएगा। इसके लिए बकायदा एचआरटीसी के साथ समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: दीक्षांत समारोह: हिमाचल पुलिस को मिले तीन DSP और 15 सब इंस्पेक्टर
बता दें कि स्मार्ट सिटी के तहत धर्मशाला शहर सहित जिले के अन्य स्थानों के लिए 43 बसें चलाए जाने की योजना है। जिसके लिए तीन चरणों में खरीद की जाएगी। पहले चरण में 15 बसें खरीदी जाएंगी। यह सभी बसें (Buses) 28 सीटर होंगी। इन पर करीब 20 करोड़ रुपये के खर्च का अनुमान बताया जा रहा है। इन बसों के संचालन से अभी तक जो एरिया बस सेवा से अछुते हैं, वहां भी इन बसों को चलाया जाएगा। अधिक जानकारी देते हुए देवेंद्र जग्गी महापौर नगर निगम धर्मशाला ने कहा कि इलेक्ट्रिक बसें पूरे शहर में चलेंगी। इससे वह क्षेत्र भी बस सेवा से जुड़ेंगे, जहां के लोग अभी तक बस सेवा से अछूते थे। इन बसों के प्रदूषण रहित होने से पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान सुनिश्चित होगा। पहले चरण में 15 बसें खरीदी जाएंगी।