-
Advertisement
आपके पास हैं 5-10 रुपए के खास सिक्के तो आप भी बन सकते हैं लखपति, पढ़िए पूरी खबर
कोरोना संकट में भी आप घर बैठे मालामाल हो सकते हैं इसके लिए आपको करना कुछ नहीं आपके पास होना चाहिए सिर्फ 5 और 10 रुपए के सिक्के। अगर आपके पास ये एंटीक हैं तो बस आपको इन सिक्कों की फोटो को वेबसाइट पर डालना होगा, जिसके बाद में लोग आपके सिक्के (Coins) के लिए पैसों की बोली लगाएंगे और आप जिसको चाहे ये सिक्का बेचकर लाखों कमा सकते हैं। हम आपको बताते हैं कि एंटीक सिक्के कौन से हैं जो आपको लखपति बना सकते हैं …
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडियामार्ट की वेबसाइट पर पुराने सिक्कों और नोटों की नीलामी हो रही है। अगर आप पुरानी चीजों को इकट्ठा करने का शौक रखते हैं तो आपकी ये हॉबी आपको लखपति भी बना सकती है। इसके लिए आपको 10 या 5 रुपए का वह सिक्का चाहिए, जिस पर वैष्णों माता का फोटो बना हो। पैसा कमाने का जरिया इन दिनों ई-कॉमर्स (e-commerce) वेबसाइट पर भी ट्रेंड कर रहा है। अगर आपके पास माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) के 5 और 10 के सिक्के हैं तो आप इनको बेचकर पैसा कमा सकते हैं। बता दें इन सिक्कों को साल 2002 में जारी किया गया था। माता रानी की तस्वीर होने के कारण लोग इन सिक्कों को काफी लकी मान रहे हैं। हिंदू धर्म में माता वैष्णो देवी की पूजा की जाती है इसलिए लोग इस तरह के सिक्कों के लिए लाखों रुपये खर्च कर रहे हैं। इन सिक्कों को ऑक्शन में बेचकर आप 10 लाख रुपए तक कमा सकते हैं। इसके अलावा आप इन सिक्कों की बोली के दौरान मोलभाव भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: हमीरपुरः Wildlife Week के तहत करवाई प्रतियोगिता के विजेता छात्र नवाजे
बता दें कि इंडियामार्ट (Indiamart) पर इन नोटों को घर बैठे अच्छी कीमत पर बेचा जा सकता है। इन भी प्लेटफॉर्म्स पर इस नोट की शानदार कीमत मिलेगी। इन कंपनी की साइट पर जाकर आप ये नोट सेल कर सकते हैं। इसके बदले में आपको लाखों रुपए मिल सकते हैं। बता दें ब्रिटिश भारत में ऐसे कई नोट चलते थे, जिनकी अब किसी को शायद जानकारी भी न हो। पहले 10 रुपए के नोट पर अशोक स्तंभ बना रहता था। 3 मुंह वाले शेर का ये नोट अब दुर्लभ हो चुका है, लेकिन अगर आपके पास ये नोट है तो आपकी किस्मत चमक सकती है। इस 1 नोट के बदले आपको 20-25 हजार रुपए मिल सकते हैं। तो देर मत कीजिए अगर पास ऐसे कोई नोट या सिक्के हैं तो