-
Advertisement
#HPSSC: 290 पदों को आज से करें आवेदन, HRTC में 50 तो जल शक्ति विभाग में भरे जाएंगे 39 पद
हमीरपुर। कोरोना संकट के बीच सरकारी नौकरी के लिए तैयार हो जाएं। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) ने विभिन्न विभागों के 290 विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। उक्त पदों के लिए आज से आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर है। इसमें सबसे अधिक 73 पद एचपीएसईबीएल में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट अकाउंट (JOA Account) के भरे जाएंगे। एचआरटीसी (HRTC) में 31 पद लेजर कीपर (Ledger Keeper) सहित 50 पद और स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स (Staff Nurse) के 28 पद भरे जाएंगे। साथ ही जल शक्ति विभाग में जेई के 39 पदों पर भर्ती होगी।
यह भी पढ़ें: #Jobs: हिमाचल में यहां 400 पदों पर होगी भर्ती, 16 हजार तक मिलेगी Salary
hpssc pdf(1)
ये है पदों का ब्यौरा
सूचना एवं जन संपर्क विभाग में विज्ञापन डिजाइनर (पोस्ट कोड 859) का एक पद, आर्टिस्ट के 6 पद, अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली में (Mountaineering Supervisor) का एक पद, ट्रैकिंग गाइड (पोस्ट कोड 862) का एक पद, उद्योग विभाग में माइनिंग इंस्पेक्टर (पोस्ट कोड 863) का एक पद, आयुर्वेद विभाग में लेबोरेटरी टेक्नीशियन (पोस्ट कोड 864) के चार पद, सूचना एंव जनसंपर्क विभाग में पब्लिसिटी असिस्टेंट ग्रेड दो (पोस्ट कोड 865) के आठ पद, महिला एवं बाल विकास विभाग में सांख्यिकी सहायक (पोस्ट कोड 866) के छह पद और एचपी काउंसिल फॉर साइंस, टेक्नोलॉजी एंड एनवायरमेंट में सीनियर साइंटिफिक व टेक्निकल असिस्टेंट पोस्ट कोड 867 के पांच पद भरे जाएंगे। इसके अलावाएचपी काउंसिल फॉर साइंस, टेक्नोलॉजी एंड एनवायरमेंट में डाटा एंट्री ऑपरेटर पोस्ट कोड 868 का एक पद, हिमुडा में इलेक्ट्रीशियन (टेक्नीशियन) पोस्ट कोड 869 का 1 पद, विभिन्न विभागों (तकनीकी शिक्षा विभाग, बागवानी, एचपी जनरल इंडस्ट्रियल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, पशुपालन विभाग व होम गार्ड) में स्टेनो टाइपिस्ट के 11 पद, एचपी जनरल इंडस्ट्रियल कॉर्पोरेशन लिमिटेड पोस्ट कोड 871 में असिस्टेंट केमिस्ट का एक पद, हिमफेड में स्टोर कीपर पोस्ट कोड 872 के 7 पद, होम गार्ड में हवलदार इंस्ट्रक्टर व क्वार्टर मास्टर पोस्ट कोड 873 के आठ पद, प्रिटिंग एंड स्टेशनरी विभाग में कॉपी होल्डर पोस्ट कोड 874 का एक पद, फॉरेंसिक सर्विस में लेबोरेटरी असिस्टेंट बायोलॉजी एंड सेनरोलॉजी पोस्ट कोड 875 का एक पद, एचपी जनरल इंडस्ट्रियल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में इलेक्ट्रीशियन का एक पद, एचआरटीसी में पेट्रोल पंप अटेंडेंट पोस्ट कोड 877 के तीन पद, एचआरटीसी में स्टोर कीपर पोस्ट कोड 878 के सात पद, एचआरटीसी में सुपरिटेंडेंट ग्रेड दो स्टोर पोस्ट कोड 879 का एक पद, प्रिटिंग एंड स्टेशनरी विभाग में Press Duftry पोस्ट कोड 880 के दो पद, जल शक्ति विभाग में जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) पोस्ट कोड 881 के 15 पद, जूनियर इंजीनियर (सिविल) पोस्ट कोड 882 के 24 पद, आयुर्वेद विभाग में लाइब्रेरियन पोस्ट कोड 883 का एक, इकोनॉमी और सांख्यिकी विभाग में इन्वेस्टिगेटर पोस्ट कोड 884 के दो पद, हिमाचल खाद्य आपूर्ति विभाग में सीनियर असिस्टेंट अकाउंट के 4 पद, एचपीएसईबीएल में जूनियर ऑफिसर असिस्टेंट अकाउंट पोस्ट कोड 886 के 73 पद, डीसी ऑफिस चंबा में क्लर्क पोस्ट कोड 887 के 19 पद, प्लानिंग विभाग में सांख्यिकी सहायक पोस्ट कोड 888 के 3 पद, खाद्य आपूर्ति विभाग में स्टेनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड 889 के चार पर, एचआरटीसी में लेजर कीपर पोस्ट कोड 890 के 31 पद, एचआरटीसी में स्टेनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड 891 के आठ पद और स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स पोस्ट कोड 892 के 28 पद भरे जाने हैं।
अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group