-
Advertisement
Kullu: रिटायर्ड टीचर से 11 लाख के Online Fraud मामले का आरोपी झारखंड से धरा
कुल्लू। जिला कुल्लू के आनी में रिटायर्ड टीचर (Retired Teacher) के साथ हुई 10 लाख 62 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) मामले में पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी को कुल्लू ले आई है। आरोपी ने आनी उपमंडल में बीते वर्ष दिसंबर माह में रिटायर्ड टीचर से ऑनलाइन ठगी की थी। आरोपी ने 61 वर्षीय शिकायतकर्ता (रिटायर्ड जेबीटी शिक्षक) से एटीएम अपडेट करने के बहाने धोखाधड़ी से जानकारी लेकर उसके खाते से 10 लाख 62 हजार रुपए निकल लिए थे। पुलिस ने मामले में 20 वर्षीय कुंदन कुमार यादव झारखंड ( Jharkhand) के देवघर जिले से गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: #Himachal: बीजेपी नेता बताकर नौकरी व लोन के नाम पर ठगी मामले में 5 Arrest
एसपी कुल्लू (SP Kullu) गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी ने एसबीआई बैंक के एक सीएसपी कर्मी के साथ मिलकर जाली अकाउंट बनाया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी से ठगी के लिए इस्तेमाल 4 स्मार्टफोन्स, 1 जाली पासबुक, 1 सीआईएफ स्लिप इत्यादि बरामद की है। एसपी कुल्लू ने बताया कि मामले को लेकर एक विशेष जांच टीम गठित की गई थी। इस जांच टीम ने आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार किया और उसे न्यायालय में पेश करके 6 दिन का ट्रांजिट रिमांड हासिल करके कुल्लू लाया गया। उन्होंने बताया कि इस जांच टीम ने नवंबर माह में ही साइबर/ऑनलाइन फ्रॉड के केसों में 8 आरोपियों को बिहार (Bihar) और झारखंड से गिरफ्तार किया और इनसे अभी तक 1ए25ए500 रुपए की राशि रिकवर भी की जो पीड़ितों का वापस की जा चुकी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group