-
Advertisement
Sirmaur में हादसाः गहरी खाई में लुढ़की Car, दो की गई जान, दो घायल
नाहन। सिरमौर जिला ( Sirmaur Distt) में सड़क हादसा हुआ है। जिला के उपमंडल संगड़ाह के लगनू के समीप एक कार ( Car) के गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त होने से दो युवकों की मौत ( Death)हो गई है। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल( injured) हो गए हैं। घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। जानकारी के मुताबिक हादसा बीती रात पेश आया। कार नंबर (एचपी 79-2305) संगड़ाह से सीयूं की ओर जा रही थी कि लगनू गांव के समीप पहुंचते ही चालक अचानक गाड़ी से संतुलन खो बैठा और कार 200 मीटर गहरी खाई में जा लुढ़की। कार में चालक सहित चार लोग सवार थे।
ये भी पढ़ेः #Himachal में पंखे बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग, महिला जिंदा जली, तीन झुलसे
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को खाई से बाहर निकलकर सीएचसी संगड़ाह( CHC sangdarh) पहुंचाया, जहां एक युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 25 वर्षीय राकेश कुमार पुत्र भीम सिंह निवासी ग्राम लगनू के तौर पर हुई है। जबकि 19 वर्षीय कुलदीप पुत्र रामलाल खरचीया ने मेडिकल कालेज नाहन में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इसके अलावा घायलों में 13 वर्षीय लवली पुत्र रमेश ग्राम लगनू, विजेंद्र( 19) पुत्र भीम सिंह ग्राम सियूं का अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे की पुष्टि डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस हादसे की जांच कर रही है। घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group